फोटो
- जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में बी कॉम फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
CHAURI CHAURA:
चौरी चौरा स्थित जेबी महाजन डिग्री कॉलेज प्रशासन के खिलाफ बी कॉम फर्स्ट इयर के छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। छात्रों को एडमिट कार्ड देने के लिए कॉलेज प्रशासन ने बुलाया था लेकिन जब छात्र पहुंचे तो मेन गेट बंद मिला। इससे छात्र नाराज हो गए। देर शाम छात्रों को बिना एडमिट कार्ड ही कॉलेज से लौटना पड़ा।
नहीं मिला एडमिट कार्ड
जेबी महाजन डिग्री कॉलेज के बी। कॉम फर्स्ट इयर के छात्रों को एडमिट कार्ड देने के लिए बुलाया गया था। छात्रों का कहना था कि जब वे कॉलेज पहुंचे तो गेट पर ताला बंद था। कोई इस बारे में कुछ बता भी नहीं रहा था। मजबूरन हल्ला करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद गेट खोला गया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से 63 छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिला। प्रदर्शन में रवि प्रसाद, गणेश गुप्ता, संदीप गौड़, सौरभ पांडेय, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, आलोक कुमार, श्याम चौधरी, अंजू गौतम, रिया सिंह, अंकिता मद्धेशिया, अमृता सिंह, रेनू विश्वकर्मा, पूजा निषाद, रीता यादव आदि छात्र शामिल रहे।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट नहीं खुलने के कारण एडमिट कार्ड नहीं मिल सका। मजबूरन छात्रों को लौटाना पड़ा।
- राकेश मोहन सिंह, क्लर्क