- 10 मार्च से होने वाले बीकॉम एग्जाम को एक्सटेंड करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रोटेस्ट

-वीसी ने कहा नहीं होंगे डेट एक्सटेंड लेकिन रिजल्ट टाइमली होंगे घोषित

GORAKHPUR: ãमारी मांगें पूरी करोपूरी करो पूरी करो, यूनिवर्सिटी प्रशासन हाय-हाय ट्यूज्डे को डीडीयूजीयू का एडी बिल्डिंग इन्हीं नारों से गूंज रहा था। यूनिवर्सिटी विरोधी यह नारे कोई और नहीं डीडीयू और इससे एफिलिएटेड कॉलेज के बीकॉम स्टूडेंट्स लगा रहे थे। स्टूडेंट्स अपने एनुअल एग्जाम की डेट एक्सटेंड करने की मांग कर रहे थे। साथ ही उनका आरोप था कि डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन हमारे साथ भेदभाव कर रहा है। प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स को संभालने में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स और कैंट पुलिस के पसीने छूट गए।

चीफ प्रॉक्टर ने सुनी समस्या

ट्यूज्डे की दोपहर करीब क्ख्.फ्0 बजे डीडीयू कॉमर्स फैकेल्टी, इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स, सेंट एंड्रयूज, मारवाड़ बिजनेस स्कूल और मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज आदि के करीब सैकड़ों स्टूडेंट्स डीडीयू के एडी बिल्डिंग पर पहुंचे। गेट के पास पहुंचते ही प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स को चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पाण्डेय ने रोक लिया और उनकी समस्या सुनी, लेकिन स्टूडेंट्स के आगे चीफ प्रॉक्टर की भी नहीं चली और वह एडी बिल्डिंग के पास जमकर नारेबाजी करने लगे।

क्यों किया जा रहा है भेदभाव?

स्टूडेंट्स का कहना था कि बीए और बीएससी के एनुअल एग्जाम ख्क् मार्च से शुरू होंगे, वहीं बीकॉम के एग्जाम क्0 मार्च से स्टार्ट किए जा रहे हैं। हमारे साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? हमारी क्लासेज भी क्80 दिन नहीं चली। हर साल एनुअल एग्जाम की स्कीम फ्0 दिन पहले घोषित की जाती थी, लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी ने क्भ् दिन पहले घोषित किया है। इस कारण हमारे एग्जाम डेट को एक्सटेंड किया जाए। आखिरकार यूनिवर्सिटी प्रशासन स्टूडेंट्स के बीच इस तरह का भेदभाव क्यों कर रहा है।

एक्सटेंड नहीं किए जाएंगे एग्जाम

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का एक प्रतिनिधि मंडल वीसी प्रो। अशोक कुमार से भी मिला और उन्हें अपनी समस्या बताई। वीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि एग्जाम डेट एक्सटेंड नहीं किए जाएंगे, लेकिन पूरी कोशिश होगी कि इस बार रिजल्ट टाइमली डिक्लेयर हो। बीकॉम सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने वीसी को बताया कि हर साल उनके इनकम टैक्स का पेपर काफी टफ आता है। इस पर वीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया कि इस बार आउट ऑफ सिलेबस पेपर्स नहीं आएंगे।

बीकॉम स्टूडेंट्स को आश्वस्त कर दिया गया है कि वह यूनिवर्सिटी के कार्य में सहयोग करें। स्टूडेंट्स संयम बरतें। उनके रिजल्ट्स और सेशन सब टाइमली किए जाएंगे।

प्रो। अशोक कुमार, डीडीयूजीयू