- बच्चों ने शहर के विभिन्न चौराहे, मोहल्ले में लगाया झाड़ू

- गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरूक

- नगर निगम के सफाई व्यवस्था की खोली पोल

<- बच्चों ने शहर के विभिन्न चौराहे, मोहल्ले में लगाया झाड़ू

- गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरूक

- नगर निगम के सफाई व्यवस्था की खोली पोल

GORAKHPUR: GORAKHPUR: सिटी के चौराहों, गलियों, मोहल्लों में पसरी गंदगी अब मासूमों को भी नहीं रास आ रही है। गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे बुधवार को सड़कों पर उतरकर नगर निगम को आईना दिखा गए। सैकड़ों की संख्या में बच्चे झाड़ू थामकर मोहल्ले-चौराहों की सफाई की। बच्चों की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा और उनकी जमकर तारीफ की। जहां-जहां बच्चे पहुंचे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें देख वहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति यही कहता दिखा कि 'नगर निगम वालों कुछ तो शर्म करो'।

<सिटी के चौराहों, गलियों, मोहल्लों में पसरी गंदगी अब मासूमों को भी नहीं रास आ रही है। गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे बुधवार को सड़कों पर उतरकर नगर निगम को आईना दिखा गए। सैकड़ों की संख्या में बच्चे झाड़ू थामकर मोहल्ले-चौराहों की सफाई की। बच्चों की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा और उनकी जमकर तारीफ की। जहां-जहां बच्चे पहुंचे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें देख वहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति यही कहता दिखा कि 'नगर निगम वालों कुछ तो शर्म करो'।

कूड़ा ढोने से नहीं हिचके बच्चे

पीएम के स्वच्छता अभियान और सीएम के क्लीन यूपी ग्रीन यूपी अभियान का माखौल उड़ा रहे नगर निगम के प्रति बच्चों में जबरदस्त आक्रोश था। शहर की सफाई में जोर-शोर से लगे एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों का उत्साह देखने लायक था। जो कूड़ा पिछले एक महीने से नहीं उठाया गया था। बच्चे उसे बिना हिचके उसे उठाते नजर आए। उनके कार्यो को देखने वाले लोग यही कह रहे थे अगर इन नन्हें कंधों ने अभी से सफाई का बोझ उठा लिया, तो निश्चित तौर पर गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर होगा।

बीमारियों के प्रति किया जागरुक

सफाई के साथ-साथ क्लास म् से क्ख् वीं तक के स्टूडेंट्स ने लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक भी किया। उनके हाथ में सफाई के लिए प्रेरित और गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति आगाह करने वाले नारों लिखी तख्तियां भी साथ थीं। स्कूल की प्रिंसिपल शशिकला सिंह ने सभी स्टूडेंट्स के साथ-साथ गोरखपुराइट्स को पॉलीथिन के प्रयोग न करने व स्वच्छ और स्वस्थ भारत के विकास में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई।

गांधी प्रतिमा की सफाई की

टाउन हाल चौराहे पर पहुंचते ही बच्चों ने झाडू लगाने के साथ-साथ महात्मा गांधी प्रतिमा की सफाई भी की। यहां से वह झाड़ू लगाते हुए चेतना तिराहे पहुंचे और लोगों को बिन कुछ कहे गोरखपुर को साफ-सुथरा बनाने का मैसेज दे दिया। इस दौरान स्कूली बच्चे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे लगाते रहे। सुभाषचंद्र बोस चौराहे पर नेताजी की मूर्ति की साफ-सफाई की। इस मौके पर प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। सफाई अभियान के दौरान स्कूल के टीचर्स, स्टाफ मेंबर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।