-डीडीयूजीयू के एडी बिल्िडग में बीपीएड स्टूडेंट्स का जारी हुआ अनशन

GORAKHPUR: बीपीएड स्टूडेंट्स के सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के क्क् कालेजों के बीपीएड छात्रों का आंदोलन तेज होता चला जा रहा है। बीते दिन यूनिवर्सिटी मेन गेट पर स्टूडेंट्स ने सड़क जाम कर दिया था। वहीं वेंस्डे को यह आंदोलन बेमियादी धरना में तब्दील हो गया। आंदोलनकारी स्टूडेंट्स के क्ख् जनवरी से प्रस्तावित परीक्षा टालने के रिक्वेस्ट पर फ्राइडे को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से डिसीजन हो सकता है।

लेकिन अड़े रहे स्टूडेंट्स

वेंस्डे को लगातार दूसरे दिन बीपीएड स्टूडेंट्स का आंदोलन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कैंपस में जारी रहा। इंस्पेक्टर कैंट सहित यूनिवर्सिटी चीफ प्रॉक्टर डॉ.सतीश चंद्र पांडेय ने कई बार स्टूडेंट्स को मनाने का प्रयास किया लेकिन स्टूडेंट्स अड़े रहे। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब पूर्व के सेशन में बगैर प्रवेश परीक्षा यूनिवर्सिटी ने प्रवेश लिए हैं तो उन्हें वैधता दी गई तो उसी प्रणाली का अनुसरण जब इस सेशन में ही हुआ तो गलत क्या है? ऐसे में सभी को वैधता दी जाए। पूरे प्रकरण के लिए लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन को जि मेदार बताते हुए स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन अब बेमियादी अनशन में तब्दील हो गया है। रात भर स्टूडेंट्स कैंपस में डटे रहे।

वैध कालेज की प्रक्रिया पर उठे सवाल :

क्क् बीपीएड कालेजों के सभी स्टूडेंट्स को अमान्य करार दिए जाने का मामला अब बड़े आंदोलन में बदलता जा रहा है। अब तक खुद को वैध करार देने की मांग कर रहे ये स्टूडेंट्स अब एकमात्र वैध माने गए जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज, महराजगंज की प्रवेश प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े करने शुरू दिए हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि इस कालेज में हुई बीपीएड सेशन ख्0क्फ्-क्ब् की प्रवेश परीक्षा पूरी तरह फर्जी है। कुलपति को पत्र लिखकर स्टूडेंट्स ने कहा है कि जो लोग प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं थे, उन्हें भी शामिल कर फेल करार दिया गया है। एक मात्र वैध माने गए कालेज की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए स्टूडेंट्स ने वैध माने गए फ्ख् छात्रों की परीक्षा न कराने के लिए रिक्वेस्ट किया है।