- डीडीयूजीयू के एडी बिल्िडग में जारी है बीपीएड स्टूडेंट्स का अनशन

- फ्राइडे से सेंट एंड्रयूज कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स ने भी शुरू किया धरना प्रदर्शन

GORAKHPUR: एक तरफ जहां बीपीएड के स्टूडेंट्स एग्जाम कराए जाने की मांग को लेकर सुबह से लेकर शाम तक डीडीयूजीयू एडी बिल्डिंग पर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं फ्राइडे से सेंट एंड्रयूज कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स ने भी रिजल्ट डिक्लेयर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन दिनों एडी बिल्डिंग केवल स्टूडेंट्स के नारे से ही गूंज रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई झांकने तक नहीं आ रहा।

पिस रहे स्टूडेंट्स

इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे सेंट एंड्रयूज कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स की मानें तो उनका भविष्य पूरी तरह से अधर में लटक गया है। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री उमंग सिंह ने बताया कि पिछले कई महीने से यूनिवर्सिटी प्रशासन और कॉलेज के बीच स्टूडेंट्स बुरी तरह से पिस रहे हैं। यूनिवर्सिटी के कार्य परिषद की बैठक से न्याय की उम्मीद थी, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब ऐसे में जब तक निर्णय नहीं आ जाता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

राजभवन जाने का बनाया मन

उधर, धरने पर बैठे बीपीएड स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर राजभवन जाने का मन बनाया है। धरनारत स्टूडेंट्स की मानें तो वे क्ख् जनवरी से होने वाले फ्ख् बीपीएड स्टूडेंट्स के एग्जाम को नहीं होने दिया जाएगा।

प्रशासन को मामले से कराया अवगत

यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो बीपीएड प्रकरण के मामले में क्क् डिग्री कॉलेज वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को लेटर लिख दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी स्पेशल टीम बनाए जाने की प्लानिंग है। कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि पूरे प्रकरण से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।