गोरखपुर (ब्यूरो)। आईटीएम गीडा के बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन बीसीए थर्ड ईयर के स्टूडेंट अमित श्रीवास्तव, मुस्कान शेख और अपूर्वा राय ने रक्षाबंधन पर स्पेशली रामलला के लिए श्रीराम राखी बनाई है। जो रामलला के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। साथ ही इसका दूसरा पार्ट मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाया जाएगा, जिससे यहां किसी तरह का घुसपैठ होती ही अलार्म बजने लगेगा।
राखी ऐसे करेगी काम
तीनों स्टूडेंट्स ने बताया कि राखी के दो पार्ट हैं। पहला कवच राखी मंदिर में स्थित रामलला की मूरत के पास लगा होगा। जबकि दूसरा पार्ट वायरलेस टेक्नोलॉजी से लैस एक ऑब्जेक्ट सेंसर के रूप में है। यह ऑब्जेक्ट सेंसर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाया जा सकता है। राखी और आब्जेक्ट सेंसर वायरलेस टेक्नोलॉजी की सहायता से एक दूसरे से जुड़े होते हैं। जैसे ही मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई घुसने का प्रयास करता है। रामलला के पास रखी राखी तेज अलार्म के साथ बजने लगेगी, जिससे वहां मौजूद पुजारी और सुरक्षा कर्मी समय रहते सतर्क हो जाएंगे।
तीन से चार हजार में बेहतर सुरक्षा
छात्रों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में उन्हें 3 से 4 दिन का समय लगा है। साथ ही इसपर 3 से 4 हजार रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में भीड़ को देखते हुए मंदिर और पब्लिक की सुरक्षा के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। राखी को बनाने में छात्रों ने अलार्म, वाइब्रेटर मोटर, ऑब्जेक्ट सेंसर, रेशमी धागा, बॉक्स, बटन सेल 3 वोल्ट, रिले 5 वोल्ट इत्यादि का यूज किया है।
अयोध्या में चल रही बात
स्टूडेंट्स ने बताया, कॉलेज डायरेक्टर अयोध्या राम मंदिर से जुड़े लोगों से बात कर रहे हैं। मंदिर से जुड़े लोगों की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी जाती है तो इसे और भी बेहतर तरीके से पेश करेंगे। आईटीएम के डाएरेक्टर एनके सिंह ने बताया हमारे कॉलेज में इन्नोवेशन सेंटर है, जिसमें छात्र अपने नए-नए आइडिया इन्नोवेशन के क्षेत्र काम करते हैं। छात्रों के ऐसे प्रयास और लगन की कॉलेज प्रशासन सराहना करता है।