गोरखपुर (ब्यूरो)।किसी ने वाई-फाई को अपडेट करके उसे और सेफ बना दिया तो किसी ने एक्सीडेंट के समय अलर्ट देने वाली कार बना दी। नन्हें साइंटिस्ट्स के हुनर को लोगों ने खूब सराहा और उन्हें बेहतर करने के लिए मोटीवेट किया।
एक्सीडेंट से पहले अलर्ट
साइंस एग्जीबिशन में आए अमित सिंह ने एक ऐसी स्मार्ट कार बनाई है जो एक्सीडेंट से पहले ही आपको अलर्ट कर देगी। अमित ने बताया कि इसमें मल्टीपल फीचर्स हैं। सबसे खास यह है कि इसमें ब्रेक फेल होने पर पहले ही आपको अलर्ट कर देगा। इसमें एक सेंसर है जो ब्रेक फेल होने की स्थिति में जल जाएगा और आस-पास के लोगों को भी अलर्ट कर देगा। वहीं ज्यादा स्पीड में बे्रक फेल होने पर इसकी स्पीड ऑटोमैटिक कम हो जाएगी।
लाई-फाई, हाई स्पीड के साथ एडवांस्ड सेफ्टी
सरस्वती शिशु मंदिर में क्लास 8 के स्टूडेंट ने एक ऐसा वाई-फाई मॉडल तैयार किया है, जिसके जरिए न सिर्फ मोबाइल का रेडिएशन कम किया जा सकता है, बल्कि उससे लोगों को स्पीड भी बेहतर मिलेगी। यह इको फ्रेंडली भी है जिससे पक्षियों को भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इसके रेडिएशन ज्यादा हार्मफुल भी नहीं हैं। इसको उन्होंने 'लाई-फाईÓ नाम दिया है।
दिव्यांगों के लिए मल्टीपर्पज व्हील चेयर
एग्जीबिशन में आए अभिषेक चौधरी और आयुष ने मिलकर एक ऐसा मल्टीपरपज व्हील चेयर बनाया जो दिव्यांगों के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें हेलमेट कंट्रोल, स्मार्ट सिस्टम, वॉयस कंट्रोल सिस्टम, जीपीएस सिस्टम लगा लगा हुआ है जिसकी हेल्प से वह आसानी से एक से दूसरी जगह पर जा सेंगे। इसे उन्होंने मात्र 8000 रुपए के खर्च में बना दिया। उन्होंने बताया कि वह इसमं माइंड कंट्रोल सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं। अगर वह सक्सेसफुल होता है तो इससे दिव्यांगों को काफी फायदा मिलेगा।
देश की सुरक्षा के लिए रडार सिस्टम
सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट अभिषेक पांडेय ने एक रडार सिस्टम जो देश की सुरक्षा में काम आ सकता है। इसको एडयूनो यूनो, अल्ट्रासोनिक सेंसर, कपलिंग वायर, कार्डबोर्ड, एडयूनो यूनो सिस्टम सॉफ्टवेयर और सर्वो मोटर की हेल्प से बनाया गया है। यह टोटली मेक इन इंडिया है। अगर यह पूरी तरह मानकों पर खरा उतरता है तो यह काफी यूजफुल हो सकता है।