-डीडीयूजीयू के हॉस्टल में रहने वाले अवैध छात्रों के समर्थन में नारेबाजी करने पहुंचे थे नेता जी

-डीडीयूजीयू के मेन गेट पर नारेबाजी करने वाले हास्टलर्स को एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट की मिली नसीहत

GORAKHPUR: छात्र एकता जिंदाबाद, विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले तथाकथित छात्र नेता को जब एसपी सिटी की नसीहत मिली तो उल्टे पांव वापस होना पड़ा। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन की मानें तो डीडीयूजीयू के हॉस्टल में रहने वाले अवैध छात्रों के समर्थन में छात्र नेता अगुवाई करने आया, लेकिन मेन गेट पर पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारियों को देख उसकी हेकड़ी ढीली हो गई। हालांकि पुलिस की तरफ से छात्र नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन नेतागिरी न करने की नसीहत जरूर दी गई।

करने चले थे हास्टलर्स का नेतृत्व

दरअसल, डीडीयूजीयू के हॉस्टल्स में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को किस तरह से खदेड़ा जाए, इसी को लेकर वीसी ऑफिस में वेंस्डे को एक कांफिडेंशियल मीटिंग हुई। मीटिंग के समाप्त होते ही एडीएम सिटी बीएन सिंह और एसपी सिटी सतेंद्र कुमार एडी बिल्िडग से वापस लौट रहे थे, तभी हास्टलर्स की समस्या को लेकर वहां पहुंचे तथाकथित छात्र नेता संत सिंह को एसपी सिटी ने दबोच लिया।

एसपी सिटी ने तबीयत से ली क्लास

एसपी सिटी ने जब तथाकथित छात्र नेता से इस बाबत पूछा कि आखिरकार हास्टलर्स की कौन सी प्रॉब्लम्स है जिसका आप नेतृत्व कर रहे हो? तो छात्र नेता ने एडीएम सिटी और एसपी सिटी को सीधा जवाब देने की बजाय बहस करने लगा। इसपर एसपी सिटी ने थोड़ा कड़ा रुख अपनाया तो उसकी हवा निकल गई और इधर-उधर की बातें करने लगा। वहीं एडीएम सिटी के पूछने पर भी वह इधर-उधर की बाते करते हुए हास्टल एलाटमेंट की समस्या पर अपनी बात रखने लगा। तब तक चीफ प्रॉक्टर ओपी पाण्डेय भी वहां पहुंच गए। उन्होंने छात्र नेता को बताया कि हॉस्टल को अवैध रूप से रहने वाले छात्रों से खाली कराया जाएगा। उसके बाद ही नये सिरे से हॉस्टल एलाटमेंट होंगे। वहीं जो कब्जा कर पिछले कई सालों से बने हुए हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

और एसपी सिटी ने बुला ली अतिरिक्त फोर्स

करीब एक घंटे तक डीडीयूजीयू के मेन गेट पर चले इस डांट-फटकार के बीच करीब सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स वहां पहुंच गए। एसपी सिटी ने लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए विभिन्न थानों से अतिरिक्त फोर्स भी मंगा ली और नारेबाजी करने वालों को खदेड़ दिया। वहीं तथाकथित नेता जी को नसीहत देते हुए वापस भेजा।

डीडीयूजीयू हॉस्टल में रहने वाले अवैध रूप से छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके लिए कोई नेतागिरी करने आयेगा तो उसे भी सबक सिखाया जाएगा।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी