गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग उन्हें भी दर्द दे रहा है। एग्जाम हो रहे हैं तो रिजल्ट नहीं आ रहा है। अब जिनका रिजल्ट आ गया है तो वह स्टूडेंट अब अपने माक्र्स के लिए परेशान हैं। अगर किसी तरह रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड हो भी गया है तो उनके हाथ में अब तक मार्कशीट मिलने का इंतजार है।

एक साल बाद भी नहीं मिली मार्कशीट

यूनिवर्सिटी में ऐसे कई कोर्स हैं जिनका एग्जाम 2022 में हुआ था। इनका रिजल्ट तो आ गया, लेकिन बच्चों को अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है। इसमें से कुछ अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं, मगर कुछ ऐसे भी हैं जो कहीं और एडमिशन ले चुके हैं। उनको वहां दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। बीजे 2021-22 का जो रिजल्ट ऑनलाइन जारी हुआ, उसमें भी कई तरह की गड़बड़ी थी। जिसकी वजह से वह उसकी प्रिंटआउट भी वहां नहीं दे सके। काफी कंप्लेन के बाद उसे दुरुस्त कराया गया।

एग्जाम पर एग्जाम, रिजल्ट का पता नहीं

पीजी प्रोग्राम्स की बात करें तो यहां 15 मई से इवेन सेमेस्टर के एग्जाम्स प्रस्तावित हैं। इसमें फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का दो सेमेस्टर का रिजल्ट तो जारी हुआ पर मार्कशीट नहीं मिली। वहीं, तीसरे सेमेस्टर का अभी तक रिजल्ट भी जारी नहीं हुआ।

कॉलेजों में भी यही हाल

रिजल्ट और मार्कशीट की प्रॉब्लम केवल यूनिवर्सिटी कैंपस तक ही सीमित नहीं है। एफिलिएटेड कॉलेजों का भी यही हाल है। वहां भी सेशन 2021-22 में ज्यादातर कोर्सेज की मार्कशीट पेंडिंग है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम हो रही है। खासतौर उन स्टूडेंट्स को दिक्कत ज्यादा है, जिनको कॉलेज चेंज करना है।

तीन सेमेस्टर का एग्जाम हो चुका है और चौथा भी प्रस्तावित है। दो सेमेस्टर का रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही आया है। अभी तक उसकी मार्कशीट नही मिली है। तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट तो ऑनलाइन भी नहीं आया।

गौरव वर्मा, स्टूडेंट

हम लोगों का एग्जाम 2022 में खत्म हो गया था। अभी तक उसकी मार्कशीट भी नहीं मिली। जो रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड हुआ था वो भी गलत था। एडमिशन के टाइम पर काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी थी।

अंबिकेश्वर चतुर्वेदी, स्टूडेंट

एडमिशन लेने के बाद तीन सेमेस्टर के एग्जाम हो चुके हैं। तीसरे का रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ और पहले दो की मार्कशीट अभी पेंडिंग है। अब चौथे सेमेस्टर के एग्जाम की तैयारी है।

गौरव शाही, स्टूडेंट

यूनिवर्सिटी में एग्जाम तो टाइम से हो रहे हैं पर रिजल्ट और मार्कशीट को कोई अता पता नहीं है। 2022 में हम लोगों का फाइनल एग्जाम हुआ जिसकी मार्कशीट अभी तक नहीं मिली।

सौम्या गुप्ता, स्टूडेंट

कुछ प्रोग्राम्स की मार्कशीट अभी पेंडिंग है। उसकी छपाई चल रही है। जल्द ही सभी स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट दे दी जाएगी।

राकेश कुमार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयूजीयू