- पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के स्टूडेंट्स फाइनल इयर का एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए बैठे अनशन पर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के स्टूडेंट्स ने डीडीयूजीयू के एडी बिल्िडग में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स की मानें तो उनके एग्जाम अभी तक कंडक्ट नहीं कराए गए है जिस वजह से उनका भविष्य संकट में है। अनशन पर बैठे स्टूडेंट्स समझाने पहुंचे एडीएम सिटी और एसपी सिटी के आश्वासन के बाद भी नहीं माने।

केवल आश्वासन देते हैं

एडी बिल्डिंग के गेट पर अनशन पर बैठे पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरैपी के स्टूडेंट्स दुर्गेश प्रताप सिंह, सतीश पाण्डेय, नितिन सिंह, मल्लू गुप्ता, शिवराम चौहान व सौरभ शुक्ला आदि ने बताया कि वह बीपीटी सेकेंड इयर, थर्ड इयर और फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स हैं, लेकिन फाइनल एग्जाम नहीं कंडक्ट नहीं कराया गया है। पिछले 6-7 महीने से यूनिवर्सिटी की तरफ से जल्द परीक्षा कराए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक एग्जाम नहीं हुआ। स्टूडेंट्स ने जब यूनिवर्सिटी प्रशासन से इस बाबत बात की तो बताया गया कि आपका कोर्स परिनियमावली में शामिल ही नहीं है। इसलिए एग्जाम कराना मुश्किल है। अनशन पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उनकी परीक्षाएं नहीं करा दी जाती हैं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।