- गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एमबीए डिपार्टमेंट की ओर से ऑर्गेनाइज हुआ स्पेशल लेक्चर
- प्रो। अजेय कुमार गुप्ता ने स्टूडेंट्स को दिए सक्सेजफुल मैनेजर बनने के टिप्स
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अब जमाना बदल चुका है, अगर आपको सक्सेजफुल मैनेजर बनना है तो इसके लिए अब नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। क्लासेज में पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज के साथ ही उनकी केस स्टडी और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी जरूरी है। यह बातें गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनाइज स्पेशल लेक्चर के दौरान प्रो। अजेय कुमार गुप्ता ने शेयर की। वह 'मैनेजमेंट इज नॉट वॉट इज टॉट टू यू' टॉपिक पर अपने एक्सपीरियंस स्टूडेंट्स से शेयर कर रहे थे। यह स्पेशल लेक्चर बीए, एमए सेकेंड एंड फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गेनाइज किया गया था।
ई-कामर्स पर भी रहा फोकस
लेक्चर के दौरान प्रो। गुप्ता ने स्टूडेंट्स के सामने ई-कॉमर्स के बढ़ते दायरे पर भी फोकस रखा। उन्होंने बताया कि ई कामर्स के दायरे से आगे और भी व्यापक चेंजेज देखने को मिलेंगे। उन्होंने उन चेजेंज की ओर इशारा करते हुए कहा कि एमबीए की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को व्यवसाय और उद्यमिता के ढेरों नए रास्ते को दिखाता ही है, साथ ही तेजी से बदलते परिवेश में अपनी सोच और हुनर को बदलने का भी संदेश देता है। इस दौरान उन्होंने फ्लिपकार्ट के ओनर सचिन बंसल के साथ हुई बातचीत की विडियो फुटेज भी दिखाई, जिसमें अपने वाले वक्त में चैलेंजेज और ऑपर्च्युनिटीज के बारे में डिस्कशन था।
एचओडी ने भी दिए टिप्स
इस मौके पर मौजूद एचओडी प्रो। पीसी शुक्ला ने भी स्टूडेंट्स को गुड मैनेजर होने के टिप्स दिए। उन्होंने ग्राहक संतुष्टि और अतिरेक के सिद्धांतों का हवाला देते हुए बताया कि कैसे इनकी हेल्प से मैनेजमेंट डिसिजन लेना ज्यादा सटीक बन पड़ता है। उन्होंने स्टूडेंट्स से आह्वान किया कि स्टूडेंट्स ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और नए चैलेंजेज को एक्सेप्ट करें। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने मन में उमड़ रहे सवालों के जवाब भी हासिल किए।