GORAKHPUR: आईटीआई में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कारण इन दिनों चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज में मिल रहे एडमिशन कूपन के लिए जबरदस्त भीड़ लग रही है। चूंकि पहली बार पूरे भारत में आईटीआई में एडमिशन के लिए मेरिट बेस अपनाया गया है। इसलिए कैंडिडेट्स भी खासे उत्साहित हैं।

फ्0 अप्रैल सत्यापन की लास्ट डेट

कॉलेज प्रिंसिपल राजेश राम ने बताया कि ख्ब् अप्रैल कूपन मिलने की लास्ट डेट है। जबकि फ्0 अप्रैल तक कूपन का सत्यापन किया जाएगा। अब तक कुल क्ख् हजार कूपन बिक चुके हैं, जबकि 8,700 कूपन के सत्यापन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनरल और ओबसी कैंडिडेट्स के लिए कूपन का रेट ख्भ्0 रुपए है। वहीं एससी और एसटी के लिए क्भ्0 रुपए रेट निर्धारित है। जो कैंडिडेट्स अभी तक कूपन नहीं भर सके हैं, वे वर्किग डे यानी सुबह क्0 से शाम ब् बजे के बीच कूपन ले सकते हैं।