- डीडीयूजीयू छात्र पदाधिकारियों ने वीसी के सामने रखी पांच सूत्री मांग

- अतिशीघ्र पूरा करने का वीसी ने दिया भरोसा

GORAKHPUR:डीडीयूजीयू छात्र पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने वीसी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स की समस्या को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र वीसी को सौंपा। मांग को गंभीरता से सुनते हुए वीसी ने पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द उनकी मांग पूरा करने का भरोसा दिया।

समस्याओं से कराया रूबरू

डीडीयूजीयू छात्र नेता राजीव ऋषि तिवारी के नेतृत्व में दर्जन भर छात्र वीसी प्रो। अशोक कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आरईटी की परीक्षा अतिशीघ्र कराई जाए। छात्रावास का मरम्मत, वार्षिक परीक्षा से पहले पेयजल की व्यवस्था, टोल फ्री नंबर व लाइब्रेरी में सभी कोर्स की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। इन पांच सूत्रीय मांग पर वीसी ने कहा कि आरईटी की परीक्षा मई में कराई जाएगी। जबकि छात्रावास और पेयजल की व्यवस्था अतिशीघ्र शुरू करा दी जाएगी। वीसी ने बताया कि नेक्स्ट सेशन से स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए टोल फ्री नंबर भी शुरू किया जाएगा। वहीं लाइब्रेरी में पुस्तक की शार्टेज के लिए तीन दिवसीय पुस्तक मेले से उसकी भरपाई कर ली जाएगी। छात्र पदाधिकारी मंडल में अनूप मद्धेशिया, तुषार यादव, अनूप सिंह, संतोष यादव, गौतम यादव, कौशल ओझा, संदीप पासवान, शिवेश मिश्रा, शैलेष, अंकित शुक्ला, केसी त्रिपाठी, प्रदीप सिंह व विजय दुबे शामिल रहे।