- बड़े बदमाश के चक्कर में आकर लुटेरा बन गया स्टूडेंट

- 27 दिसंबर को व्यापारी से लूटा था बाइक और मोबाइल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कहते हैं संगत का असर व्यवहार पर बहुत गहरा होता है। इसका उदाहरण हरपुरबुदहट में देखने को मिला। बदमाश की संगत में आकर एक स्टूडेंट लुटेरा बन गया। भाई देश की सेवा में लगा है और छोटा भाई बदमाशों के बीच क्राइम की एबीसीडी सीख रहा था। पुलिस ने उसे लूट की बाइक और लूट के पैसों के साथ अरेस्ट किया हैं।

साथियों के साथ मिलकर की थी लूट

हरपुबुदहट में 27 दिसंबर को तीन बदमाशों ने जितेन्द्र यादव से तमंचे की नोक पर बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया था। जितेन्द्र ने लूट की तहरीर हरपुबुदहट थाने में दी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। तभी खजनी में एक व्यापारी से सनसनीखेज लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। जांच में दोनों घटनाएं एक ही कड़ी से जुड़ती नजर आई।

बाइक के साथ युवक अरेस्ट

मंडे को पुलिस ने हरपुरबुदहट के रसूलवा गांव के पास से एक युवक को हिरासत में लिया। उसके पास से बिना नंबर की बाइक मिली। जांच पड़ताल में पता चला कि वह बाइक जितेन्द्र यादव की है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान संतकबीरनगर धनकटा के परसहर निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई। इनवेस्टिगेशन में पता चला कि उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाइक लूटी थी और खजनी में भी व्यापारी से 70 हजार कैश लूटा था। उसके पास से पुलिस ने लूट के 19सौ रुपए भी बरामद किए है।

स्टूडेंट से बना लुटेरा

पुलिस के अनुसार अजय शर्मा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। उसका बड़ा भाई सेना में जवान है। अजय हरपुरबुदहट के एक बड़े बदमाश के संपर्क में आ गया था। बदमाश के संपर्क में आने के बाद से उसने क्राइम का रास्ता चुन लिया। संतकबीरनगर से वह वारदात करने गोरखपुर आता था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था जिसके चलते पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही थी।

पकड़े गए लुटेरे के पास से लूट की बाइक और कैश बरामद हुआ है। वह अपने साथियों के साथ संतकबीरनगर से गोरखपुर में आकर लूट की वारदात को अंजाम देता था और दूसरे डिस्ट्रिक्ट में चला जाता था।

बृजेश सिंह, एसपी रूरल