- डीडीयूजीयू में सुरक्षा व्यवस्था चौपट, एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों के गायब हुए बैग
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू दीक्षा भवन में चल रहे सेमेस्टर एग्जाम के दौरान कई परीक्षार्थियों के बैग गायब हो गए। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पर करनी चाही लेकिन आरोप है कि वहां तैनात कर्मचारी उल्टा उन्हें ही डांटने लगे। इससे परेशान छात्राओं ने यूनिवर्सिटी चौकी पर बैग गायब होने की सूचना दी।
कर्मचारियों ने डांट कर भगाया
मिली जानकारी के मुताबिक एमए फर्स्ट सेमेस्टर की छात्रा अभिलाषा सिंह और सुरभि मल्ल की शिकायत है कि वे सुबह की पाली 9-12 बजे के बीच माइक्रो इकनॉमिक्स की परीक्षा दे रही थीं। दोनों ने अपने बैग परीक्षा केंद्र के बाहर रखा था। जिसमें मोबाइल, नोट बुक और इंपॉर्टेट डाक्यूमेंट्स रखे थे। एग्जाम के बाद बाहर आने पर दोनों स्टूडेंट्स के बैग गायब थे। इसकी शिकायत लेकर दोनों छात्राएं चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचीं।
कर्मचारियों ने किया कमेंट
छात्राओं की शिकायत है कि उनकी शिकायत सुनने की जगह वहां तैनात कर्मचारियों ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। कर्मचारी गलत कमेंट करने लगे। एक अन्य स्टूडेंट निखिल उपाध्याय ने बताया कि दीक्षा भवन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं चलते। ऊपर से कोई चीज खो जाने पर कर्मचारी स्टूडेंट्स की ही गलती बताते हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस से निराशा मिलने पर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बैग गायब होने की शिकायत की।