- यूनिवर्सिटी चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक पर फीस जमा करने के दौरान जमकर हंगामा

- दीक्षा भवन में एडमिशन के दौरान पैरेंट्स ने प्रवेश को लेकर किया हंगामा

GORAKHPUR : डीडीयूजीयू में मंडे हंगामों के नाम रहा। एक ओर जहां पीजी एडमिशन में फीस जमा करने को लेकर इलाहाबाद बैंक में स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। वहीं दीक्षा भवन में प्रवेश से रोकने पर पैरेंट्स ने बवाल काटा। दोनों जगहों पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इलाहाबाद बैंक में फीस जमा करने के लिए काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं दीक्षा भवन के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

एंट्री से रोका तो किया हंगामा

यूनिवर्सिटी में इन दिनों पीजी एडमिशन चल रहे हैं। मंडे सुबह करीब 10.30 बजे दीक्षा भवन में पैरेंट्स जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। जिस पर यूनिवर्सिटी कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया। पैरेंट्स का कहना था कि उन्हें रोका जा रहा है जबकि कथित छात्रनेताओं को एंट्री दी जा रही है, ये गलत है। खोराबार से बेटी का एडमिशन कराने आए दीवक अग्रवाल का कहना था कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को कम से कम फ‌र्स्ट गेट से एंट्री देनी चाहिए, लेकिन कर्मचारी अमानवीय रवैया अपना रहे हैं। हंगामा बढ़ने पर दीक्षा भवन के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई।

भीड़ देख गुम हुए होश

दीक्षा भवन में हंगामा अभी शांत ही हुआ था कि इलाहाबाद बैंक की यूनिवर्सिटी ब्रांच में कैंडिडेट्स की भारी भीड़ जुटने पर हंगामा हो गया। सैटर्डे को जो स्टूडेंट्स फीस नहीं जमा कर पाए थे, वे मंडे को ब्रांच पहुंचे। इससे बैंक खचाखच भर गया और बाहर लंबी लाइन लगी। ये देख बैंक प्रबंधन के होश फाख्ता हो गए। दो कांउटर नाकाफी साबित हुए और स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। आननफानन में बैंक ने दो काउंटर्स और बढ़ाए, लेकिन वे भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया।

किसी भी ब्रांच में जमा करें फीस

यूनिवर्सिटी चौराहा स्थिति इलाहाबाद बैंक के चीफ मैनेजर रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि फीस और स्कॉलरशिप का फॉर्म भी जमा हो रहा है, इसलिए भीड़ बढ़ गई। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स इलाहाबाद बैंक की किसी भी ब्रांच पर फीस चालान जमा कर सकते हैं।

तो इसलिए हुआ बवाल

डीडीयूजीयू की सिक्योरिटी व्यवस्था पूरी तरह से राम भरोसे है। यूनिवर्सिटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी का टेंडर समाप्त हो चुका है। यही रीजन रहा कि मंडे को दीक्षा भवन में एडमिशन के दौरान अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में कुल 110 सिक्योरिटी गार्ड, 3 सुपरवाइजर, 8 गनमैन और 1 सिक्योरिटी अफसर की तैनाती थी, लेकिन 12 जुलाई को बाम्बे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी का टेंडर समाप्त हो जाने से गार्ड मौजूद नहीं रहे। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि जब तक किसी नये सिक्योरिटी एजेंसी को सिक्योरिटी व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं दी जाती, तब तक सिक्योरिटी व्यवस्था यूनिवर्सिटी प्रशासन के हाथ में है।

इलाहाबाद बैंक पर फीस जमा करने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ अचानक बढ़ गई थी। काउंटर बढ़ाए जाने के बाद भीड़ पर काबू पाया जा सका। वहीं दीक्षा भवन में अभिभावकों के हंगामा के बाद पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

अवधेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज, डीडीयूजीयू

दीक्षा भवन में अभिभावकों के प्रवेश पर रोक है। हंगामा करने वालों को बार-बार मना किया जा रहा था, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थे। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।

डॉ। सतीश पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू