गोरखपुर (ब्यूरो)। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट उसे संबंधित डिपार्टमेंट और कॉलेज भेजने की तैयारी में जुट गया है। स्टूडेंट्स इसे अपने विभाग और कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में काफी दिनों से स्टूडेंट्स डिग्री के लिए परेशान थे। फीस जमा कर अप्लाई करने के बाद भी 6 महीने तक उनको डिग्री नहीं मिल पा रही थी। सबसे ज्यादा दिक्कत पढ़ाई पूरा कर चुके स्टूडेंट्स को होती थी। नौकरी में सभी ओरिजिनल डॉक्युमेंट मांगने पर उनको प्रोविजनल से काम चलाना पड़ता था लेकिन 6 महीने बाद भी डिग्री नहीं मिल पाने से उनकी नौकरी पर खतरा में मंडराने लगता था।
वीसी ने दिखाई थी सख्ती
वीसी प्रो। पूनम टंडन के कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्टूडेंट्स मार्कशीट और डिग्री नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने इसपर सख्ती दिखाते हुए तत्काल परीक्षा नियंत्रक, एजेंसी समेत अन्य जिम्मेदारों के साथ बैठक की। इसमें मार्कशीट और डिग्री नहीं मिल पाने के कारणों को समझा और जल्द डिग्री व मार्कशीट दिलाने का निर्देश दिया। कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ। कुलदीप सिंह ने बताया कि सेशन 2021-22 की 72 हजार और 2022-23 की नौ हजार डिग्रियां छप कर आ गई है। उनको संबंधित डिपार्टमेंट और कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है। स्टूडेंट्स इसे वहां से प्राप्त कर सकते हैं।