- एग्जाम देकर लौट रही छात्रा की जान गई

- तीन जगहों पर एक्सीडेंट में 15 से अधिक घायल

GORAKHPUR: जिले में फ्राइडे को एक्सीडेंट में एक छात्रा की मौत हो गई। अलग- अलग जगहों पर हुई घटना में डॉक्टर सहित क्भ् लोग घायल हो गए। घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पैडलेगंज के पास कार ने टेंपो में टक्कर दी। मौके पर पहुंची मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वन वे था ट्रैफिक , ट्रक ने मारी टक्कर, क्0 घायल

खोराबार एरिया में फोरलेन पर भैंसहा के पास एक्सीडेंट हुआ। फ्राइडे मार्निग कुशीनगर से लखनऊ जा रही फोर व्हीलर में ट्रक ने टक्कर मार दी। भैंसहा के पास हुए एक्सीडेंट में नौ लोग घायल हो गए। हादसे में देवरिया जिले के बजराटार निवासी डॉक्टर एससी चौधरी, बघौचघाट एरिया के पांडेयपुर निवासी अतुल, देवरिया के त्रिभुवन, पथरदेवा निवासी दिग्विजय कुमार, साहब लाल, हेतिमपुर निवासी दयानंद शर्मा, मारकंडेय गुप्ता, विनोद कुमार, ललित पटेल और त्रिभुवन यादव घायल हो गए। सभी लोग एक प्राइवेट कंपनी की मीटिंग में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। जगदीशपुर से लेकर बाघागाड़ा के बीच में फोरलेन की मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए फ्राइडे मार्निग ट्रैफिक वनवे कर दिया गया। असोम जा रहे ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से एक्सीडेंट हुआ। पब्लिक की मदद से पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

परीक्षा से लौट रही छात्रा की बोलेरो ने जान ली

पिपराइच एरिया के गोविंदपुर निवासी रामानंद की बेटी अर्चना सोनबरसा बाजार में इंटर कालेज में क्ख्वीं की छात्रा है। फ्राइडे मार्निग वह एग्जाम देने गई। परीक्षा खत्म होने के बाद वह पैदल घर जा रही थी। सोनबरसा बाजार में तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से वह काफी घायल हो गई। पुलिस ने उसको मेडिकल कालेज में एडमिट कराया। वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि वह कोमा मेंचली गई है। इसके बाद फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। पिपराइच पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

बेकाबू कार ने टक्कर मारी, पांच घायल

कैंट एरिया में व्ही पार्क के पास बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में टेंपो सवार पांच लोग घायल हो गए। मोहद्दीपुर से पैडलेगंज की तरफ जा रही मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हाल एक व्यक्ति को डॉक्टर्स ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। फ्राइडे दोपहर करीब डेढ़ बजे सवारी लेकर टेंपो पैडलेगंज की तरफ जा रहा था। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर जा रही कार ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी। टेंपो सवार कुशीनगर जिले के हाटा, बरवा निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्‍‌नी मालती, मालती की ननद अंगीरा निवासी नेबुअहिया, राम तवकल सिंह सहित पांच लोग घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से गंभीर राम तवकल को डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज भेज दिया। अन्य लोगों को मेयर की मौजूदगी में जिला अस्पताल में उपचार किया गया।