-भटनी से परीक्षा देकर लौट रही थी युवती
-ढाबा मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ
GORAKHPUR: देवरिया के भटनी से एग्जाम देकर लौट रही बीएससी की छात्रा का बदमाशों ने कचहरी चौराहे से अपहरण कर लिया। छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। एक ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है। सीओ ने कहा कि मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।
स्विच ऑफ है मोबाइल
सहजनवां एरिया की एक युवती बीएससी की छात्रा है। कुछ दिन पहले वह भटनी में एग्जाम देने गई थी। रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे उसने अपने पिता को फोन किया। बताया कि कचहरी चौराहे पर पहुंच गई है। थोड़ी देर में ऑटो पकड़कर घर पहुंच जाएगी। शाम होने के पहले बेटी के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए। छात्रा का मोबाइल स्विच ऑफ होने से लोग सकते में आ गए। इधर-उधर पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। थकहार कर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी।
ढाबा कर्मचारी की तलाश
पुलिस ने जांच में कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं। फोन करने पर तिवारीपुर, सूरजकुंड निवासी एक युवक ने फोन उठाया। उसने बताया कि वह कालेसर में ढाबा चलाता है। कुछ देर में युवती मिल जाएगी। इसके बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। शक होने पर पुलिस ने ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि सहजनवां का एक युवक उसी ढाबे पर है। आशंका जताई जा रही है युवक ने युवती का अपहरण कर लिया है। लेकिन ढाबा संचालक मामले को पचाने में लगा है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग या अन्य किसी गैंग के एक्टिव होने की संभावना में पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।
वर्जन
छात्रा का पता लगाया जा रहा है। मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है। ढाबा पर काम करने वाले एक कर्मचारी की तलाश चल रही है।
-अभय कुमार मिश्रा, सीओ कैंट