- एक मंच पर आए बसपा, सपा और कांग्रेस नेता

- अखिलेश की फैमिली के लिए लोगों ने जुटाया चंदा

GORAKHPUR: सहनजवां के कसरवल कांड में मारे गए छात्र अखिलेश निषाद को श्रद्धांजलि दी गई। ट्यूज्डे को कलेक्ट्रेट स्थित शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने छात्र को शहीद का दर्जा दिया। निषाद बिरादरी से जुड़े नेता कार्यक्रम में पहुंचे तो यूपी गवर्नमेंट के खिलाफ नारे लगे। श्रद्धाजंलि सभा में अखिलेश के फैमिली मेंबर्स को मदद देने के लिए लोगों ने चंदा जुटाया।

सात जून के आंदोलन में मारा गया छात्र

अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को लेकर सहजनवां के कसरवल में प्रदर्शन हुआ। सात जून को राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद् की अगुवाई में गाोरखपुर-लखनऊ रेलवे लाइन को जाम किया गया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच मुठभेड़ में इटावा से आए छात्र अखिलेश की मौत हो गई। संदिग्ध हाल में गोली लगने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने निषाद आंदोलन के अगुवा संजय निषाद सहित 30 नामजद और दो हजार से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। आंदोलन में शामिल होने के आरोप में 37 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

50 लाख का मुआवजा मांगा

श्रद्धाजंलि सभा के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम अखिलेश सिंह यादव को संबोधित पत्रक सौंपा। निषाद समुदाय के लोगों ने कहा कि अमर शहीद अखिलेश निषाद के फैमिली मेंबर्स को गवर्नमेंट 50 लाख का मुआवजा, बंदियों की बिना शर्त रिहाई, अखिलेश पर गोली चलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कार्यक्रम में बसपा विधायक जय प्रकाश निषाद और जीएम सिंह, बसपा नेता पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद, उनके भाई मनोज निषाद, कांग्रेस नेता, अभिनेत्री काजल निषाद सहित कई लोग प्रमुख रूप से पहुंचे।