-शाहपुर की घटना

-किराए के मकान में रह कर करता था पढ़ाई

-दोस्त जब मकान पर पहुंचे तो हाथ में थी किताब, बेड पर पड़ा था अचेत

-जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के घोषपुरवा में किराए के मकान में रहकर पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले आजमगढ़ जिले का एक स्टूडेंट की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे तो देखा कि उसके हाथ में किताब थी और वह बेड पर अचेत पड़ा था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

आजमगढ़ जिले के मेहनगर वासिदपुर के रहने वाले विजेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव असुरन स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में मैकेनिकल फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। शुक्रवार सुबह कुछ छात्र ट्यूशन के लिए उसके कमरे पर पहुंचे। जहां उसने सभी को चाय तक पिलाई। इसके बाद अन्य स्टूडेंट कोचिंग के लिए निकल गए लेकिन मृतक छात्र उनके साथ नहीं गया। कोचिंग पढ़कर स्टूडेंट्स मृतक मुन्ना के कमरे पर पहुंचे। स्टूडेंट्स के मुताबिक वह हाथ में किताब लेकर बेड पर पड़ा था। जब उसके पास पहुंचकर जगाने का प्रयास किए तो वह नहीं उठा। इसके बाद स्टूडेंट्स उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों को इसकी सूचना देकर मामले की जांच में लगी है।