- DDUGU में छात्रों के एक ग्रुप ने एक छात्र से की मारपीट, कैंट थाने में शिकायत
- छात्र संघ चुनाव की खुन्नस अब निकाल रहे स्टूडेंट्स, समर्थन न करने पर किया हमला
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू कैम्पस में घुसकर वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि की पीटने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की किरकिरी के बाद भी कैम्पस की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं हुई। बुधवार को कैम्पस में एक स्टूडेंट्स ग्रुप ने एक स्टूडेंट को असलहा दिखाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। डर के मारे उसके साथ का दूसरा स्टूडेंट वहां से भाग गया। पीडि़त स्टूडेंट ने तीन के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है। स्टूडेंट का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान अपने पक्ष में समर्थन न करने के लिए उस पर हमला किया गया।
परीक्षा देकर लौट रहे थे
बुधवार को विधि विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र पुष्पेंद्र कुमार और प्रवेश दुबे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देकर लौट रहे थे। दोनों संत कबीर छात्रावास के द्वार पर पहुंचे ही थे कि छात्रों का एक गुट वहां पहुंच गया और असलहा तानते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवेश वहां से भाग निकला, लेकिन पुष्पेंद को हमलावरों ने घेर लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। पुष्पेंद्र ने कैंट थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी है। उसने पर्स छीनने की बात भी कही है।
बोले, ले लिया बदला
प्रवेश ने बताया कि चुनाव के दौरान समर्थन न करने को लेकर कुछ छात्र नेताओं से उसकी अनबन हो गई थी। जिसका बदला वह निकाल रहे हैं। बीते दिनों रात में विवेकानंद हॉस्टल में उस पर छात्रों ने हमला किया था लेकिन साथियों केहस्तक्षेप के बाद हमलावर लौट गए। मारपीट की सूचना के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष अमन यादव और उपाध्यक्ष अखिल देव त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ कैंट थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा है कि मारपीट करने वालों में अवैध रुप से छात्रावास में रह रहे अराजक तत्व शामिल थे। इनको बाहर निकालने के लिए आंदोलन करेंगे।