- सर्किट हाउस की घटना, स्कूटी और तेज रफ्तार वैन में हुई टक्कर
- राहगीरों ने पहुंचाया जिला अस्पताल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : खोराबार एरिया के सर्किट हाउस के पास ट्यूज्डे मार्निग लगभग 11.30 बजे स्कूटी और एटीएम वैन की टक्कर हो गई। हादसे में सिविल लाइंस स्थित प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला आकाश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के मदद से उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की तलाश में लगी है।
तेज रफ्तार वैन ने मारी टक्कर
खोराबार एरिया के मकान नं। ए-41 रेल विहार तारामंडल निवासी जय प्रकाश श्रीवास्तव का सोलह वर्षीय पुत्र आकाश ट्यूज्डे मार्निग सिविल लांइस स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सर्किट हाउस के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक अस्पताल पहुंचाने के बजाय गाड़ी लेकर भाग निकला.उधर से गुजर रहे राहगीरों ने खून से सने स्टूडेंट को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम
आकाश की मौत की सूचना जैसे ही घरवालों को मिली, कोहराम मच गया। आनन-फानन में वह जिला अस्पताल पहुंचे। वह अपने बेटे की लाश देख फूट-फूट कर रो पड़े।
समय रहते पहुंचता अस्पताल तो बच जाती जान
हादसा होने के बाद यदि मृतक आकाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। जिस समय घटना हुई, उस वक्त मौके पर कोई नहीं था। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट लगने और रक्तस्राव होने की वजह से हालत गंभीर हो गई थी।