- हाटा-पिपराइच रोड पर शव रख 2 घंटे जाम रखा रोड

- अचानक हाई वोल्टेज आने से हुआ हादसा

PIPRAICH: पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर में करंट की चपेट में आकर बी। कॉम के एक छात्र की मौत हो गई। कॉल करने पर उपकेन्द्र से बिजली काटी गई लेकिन तब तक छात्र की जान जा चुकी थी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ रोड पर प्रदर्शन किया। करीब 2 घंटे तक हाटा-पिपराइच रोड जाम रखा।

स्टेबलाइजर में आ गया करंट

हरखापुर निवासी स्व। गणेश जायसवाल का पुत्र रोशन जायसवाल (20) फैजाबाद में बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह शुक्रवार को अपने घर में टीवी देख रहा था। हाईवोल्टेज आने पर स्टेबलाइजर से वोल्टेज कम कर रहा था कि उसमें करंट आ गया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर वह तड़पने लगा।

उपकेन्द्र से कटवाई बिजली

वह स्टेबलाइजर से चिपककर छटपटाता रहा। मोहल्ले के लोगों ने विभाग को कॉल किया तो विद्युत उपकेन्द्र से बिजली काटी गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन छात्र को नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आए दिन हाईवोल्टेज से हादसे होते रहते हैं। इस घटना से ग्रामीण गुस्से में आ गए और शव के साथ रोड पर जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। इस दौरान थाने से दो पुलिस वाले पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। हालांकि किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद ही जाम समाप्त कर दिया। रोशन के पिता की चार साल पहले ही रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दो भाई, एक बहन में वह सबसे बड़ा था और उसी पर सारी जिम्मेदारी थी। उसकी मौत से घर में मातम है।