- मोतीराम अड्डा स्थित वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज में मोबाइल से नकल करते पकड़े गए 9 परीक्षार्थी

- द्रौपदी देवी विंध्याचल कॉलेज में संस्कृत विषय की परीक्षा दे रहा एक परीक्षार्थी पकड़ा गया

GORAKHPUR: मोतीराम अड्डा स्थित वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज में 9 मुन्ना भाई मोबाइल से नकल करते हुए पकड़े गए। इसका खुलासा किया है गोरखपुर उत्तरी की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने। पकड़े गए मुन्ना भाइयों को जहां रस्टिकेट कर दिया। वहीं केंद्राध्यक्ष को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

टीम के पहुंचते ही मच गई अफरा-तफरी

मंडे को गोरखपुर उत्तरी की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम मोतीराम अड्डा स्थित वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज पहुंची। टीम के पहुंचते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान टीम ने 9 परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते हुए दबोच लिया। टीम के संयोजक डॉ। डीके सिंह ने बताया कि मोबाइल से नकल करने वाले परीक्षार्थी बीकॉम थर्ड इयर का एग्जाम दे रहे थे। करीब फ्भ् मोबाइल जब्त किए गए हैं।

केंद्राध्यक्ष को दी चेतावनी

संयोजक ने बताया कि वंशराज डिग्री कॉलेज के केंद्राध्यक्ष को कड़ी चेतावनी देते हुए मोबाइल वापस कर दिया गया। वहीं भविष्य में दोबारा ऐसी गलती पर कॉलेज से परीक्षा स्थगित करने का संस्तुति रिपोर्ट पेश करने की बात कही। स्क्वॉयड टीम में डॉ। रविंद्र कुमार, डॉ। रितु सिंह, डॉ। राजेंद्र कुमार जायसवाल और डॉ। विजय प्रताप श्रीवास्तव शामिल रहे।

पकड़ा गया एक परीक्षार्थी

वहीं फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने सुबह की पाली में ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी डिग्री कॉलेज, बाबू जंगी सिंह डिग्री कॉलेज, बापू पीजी कॉलेज व द्रोपदी देवी विंध्याचल डिग्री कॉलेज में निरीक्षण किया। इस दौरान द्रोपदी देवी विंध्याचल डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड के संस्कृत विषय की परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा।