- बैंक कर्मियों के अचानक हड़ताल पर जाने से पब्लिक को हुई परेशानी
- इसके पहले तीन दिन की बंदी के बाद सोमवार को खुले थे बैंक
GORAKHPUR: बैंक कर्मियों की एक दिवसीय हड़ताल ने मंगलवार को जनता को हलकान कर दिया। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक यूनियन की ओर से घोषित इस हड़ताल के चलते जरूरी कार्यो के लिए बैंकों पर पहुंचे सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक इस हड़ताल से जिले में 500 करोड़ रुपए का कार्य प्रभावित हुआ। बैंक कर्मियों के अन्य संगठनों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। पूर्वाचल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राजेश कुमार सिंह आदि सदस्यों ने हड़ताल को सही ठहराया। वहीं, ऑल इंडिया बैंक यूनियन के जिलाअध्यक्ष केके तिवारी ने हड़ताल का नेतृत्व किया। बैंक कर्मियों ने रैली निकालकर बैंक रोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच पर प्रदर्शन किया।
लटक गए कई कार्य
इस हड़ताल के पहले सोमवार को तीन दिन की बंदी के बाद बैंक खुले थे। मंगलवार को फिर बैंक बंद हो जाने से पब्लिक के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई। इन दिनों बैंक में सबसे अधिक कार्य चेक क्लीयरेंस और बैंक ड्राफ्ट बनवाने के हो रहे है। इसके अलावा इस समय लगन भी काफी तेज है। जिस कारण लोगों को बैंक से पैसा निकालने की जरुरत भी काफी पड़ रही है। पिछले हफ्ते 24 तारीख को महाशिवरात्रि, 25 को चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंक बंद थे। सोमवार को बैंक खुला तो लोगों की जबरदस्त भीड़ बैंकों में उमड़ पड़ी। फिर से मंगलवार को बंदी के कारण पब्लिक परेशान हो गई। बैंक अधिकारियों का कहना है कि अचानक लगातार बंदी होने का असर अब एक हफ्ते तक दिखेगा। क्योंकि इस दौरान काफी अधिक कार्य प्रभावित हुए हैं, जिन्हें पूरा करने में समय तो लगना ही है।