GORAKHPUR :
फ्0 मुद्दों को लेकर थर्सडे को बीएसएनएल कर्मचारी हड़ताल पर रहे। यह हड़ताल सिर्फ गोरखपुर में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में हुई। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस हड़ताल की अध्यक्षता शीतल सिंह ने की, जबकि संयोजन का काम नित्यानंद मिश्रा ने निभाया। इसमें एलटीसी की सुविधा को बहाल करने, जनवरी ख्007 के बाद आए कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट बेनिफिट, मृतक आश्रितों का समायोजन सरलता पूर्वक करने की डिमांड के साथ कई और मांगे शामिल थीं। नेशनल एसोसिएशन ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई, तो पहले क्रमिक हड़ताल की जाएगी और उसके बाद भी डिमांड न पूरी होने पर फ् फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का फैसला किया है। थर्सडे को हुई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कोई भी बिल नहीं जमा हुए, वहीं डुप्लिकेट सिमों के लिए भी वहां पहुंचे यूजर्स को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।