- सांड़ के हमले में मशहूर बिजनेसमैन की मौत
- जीएमसी की लापरवाही से एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुराइट्स को अपराधियों से ज्यादा सांड़ों का खौफ सता रहा है। सिटी की सड़कों पर राह चलते कब, कहां ये हमला कर दें, कोई भरोसा नहीं रह गया है। जीएमसी की लापरवाही से वेंस्डे को फेमस बिजनेसमैन सुशील कुमार की जान चली गई। सांड़ के हमले में एक हफ्ते के भीतर मौत की दूसरी घटना है। बिजनेसमैन के फैमिली मेंबर्स और मोहल्ले के लोग काफी गुस्से में हैं। लोगों ने कहा कि अफसरों की लापरवाही लोगों की जान ले रही है।
बैंक से रुपए निकालने गए थे सुशील, सांड़ ने दो बार पटका
राजघाट एरिया के बसंतपुर वार्ड स्थित दीवान दयाराम मोहल्ले में बिजनेसमैन सुशील कुमार का घर है। गोलघर में तारा प्रसाद एंड संस नाम से उनकी दवा की शॉप गोलघर में है। टयूज्डे दोपहर सुशील कुमार गीताप्रेस स्थित यूनियन बैंक की ब्रांच से रुपए निकालने गए। वहां से लौटते समय सांड़ ने हमला कर दिया। दो बार उठाकर सांड़ ने पटक दिया जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। कूल्हे में चोट लगने से फैमिली मेंबर्स ने उनको नर्सिग होम ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान वेंस्डे दोपहर करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई। उनके निधन से घर में कोहराम मच गया। सुशील कुमार के दो बेटे और तीन बेटियां हैं।
जीएमसी को ठहराया जिम्मेदार, जाग नही रहे अफसर
लोगों ने बताया कि सुशील कुमार की फैमिली लैंडलार्ड के रूप में जानी जाती है। सुशील कुमार के ग्रैंडफादर तारा प्रसाद ने मोहल्ला बसाया था। सुशील कुमार के निधन से मोहल्ले के लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने कहा कि सांड़ के हमले में रोजाना लोग घायल हो रहे हैं। नगर आयुक्त और उनके कर्मचारी इस मसले पर चुप्पी साध बैठे हैं। कोई घटना होने पर जीएमसी के लोग एक दिन की कार्रवाई का कोरम पूरा करते हैं।
एक हफ्ते के भीतर दूसरे व्यक्ति की जान गई
सिटी में सांड़ खतरनाक होते जा रहे हैं। सांड़ों के हमले में एक हफ्ते के भीतर दूसरे व्यक्ति की जान गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ट्यूज्डे को सांड़ों के हमले में हाल्सीगंज मोहल्ले के ओमकार और मंटू पर बिगडैल सांड़ ने हमला कर दिया। हमले में दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नर्सिग होम में एडमिट कराया गया। 19 जनवरी को तिवारीपुर एरिया के नरसिंहपुर मोहल्ले में सांड़ के हमले में बिजनेसमैन घायल हो गए। मोहल्ले के बाबूलाल घर के सामने अपना काम रहे थे, तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। नर्सिग होम में एडमिट कराया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। वेंस्डे दोपहर नरसिंहपुर मोहल्ले में सांड़ों ने दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।
सांड़ों के हमले में लोग रोज घायल होते हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी जाग नहीं रहे हैं। बिजनेसमैन की मौत के लिए जीएमसी के लोग जिम्मेदार हैं।
राम नारायण, पूर्व पार्षद बसंतपुर