- आवारा जानवरों को पकड़ने में नगर निगम हर माह खर्च कर रहा 1.25 लाख रुपए
- जनवरी में अभी तक पकड़े गए हैं मात्र 20 आवारा जानवर
GORAKHPUR: नगर निगम की लापरवाही से शहर की सड़कों पर आवारा जानवर रूपी 'यमदूत' घूम रहे हैं। इनकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बड़े-बुजुर्ग तो घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। आए दिन आवारा जानवरों लोगों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। अभी हाल ही में 25 जनवरी को बाले मियां के मैदान के पास रहने वाले नेंबूलाल को सांड ने घायल कर दिया, मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं आए दिन लोग घायल होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।
लाख से अधिक खर्च, नतीजा सिफर
नगर निगम के लेखा विभाग के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो हर माह आवारा जानवर पकड़ने वाली संस्था को एक लाख रुपए से अधिक का भुगतान कराया गया है। वहीं अगर आवारा जानवरों को पकड़ने की बात करें तो उन्होंने किसी भी माह सौ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि 25 जनवरी के बाद से जानवरों को पकड़ने का डेली प्रोग्राम शुरू हो गया है।
होर्डिग्स/अतिक्रमण हटाने में उलझे
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में आवारा जानवर पकड़ने का काम एक एनजीओ को दे रखा है। संस्था के 15 कर्मचारी काम में लगे हुए हैं। मगर नगर निगम इन कर्मचारियों से जानवर पकड़वाने की बजाए शहर में लगे अवैध होर्डिग्स या अतिक्रमण को हटाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीस चंद का कहना है कि जब स्वास्थ्य विभाग आवारा जानवर नहीं पकड़वाता है, तो हम इन कर्मचारियों को दूसरे काम में लगाते हैं।
फॉर योर इंफॉर्मेशन
मंथ रुपए (लाख में) जानवर पकड़े
अक्टूबर 1.12 45
नवंबर 1.08 37
दिसंबर 1.10 50
जनवरी भुगतान बाकी 20
इन्हें आवारा जानवरों ने बनाया निशाना -
- सितंबर 2014 में बेतियाहाता के एक व्यक्ति को सांड के मारने से पैर टूटा
- अक्टूबर 2013 में गांधी गली में राम बाबू नामक एक नौकर को सांड ने किया अधमरा
- 19 जनवरी 2015 में बसंतपुर निवासी बाबूलाल की सांड़ के हमले से मौत
- 26 जनवरी 2015 को घंटाघर में ओंकार और मंटू को एक सांड ने किया घायल
- 28 जनवरी 2015 को दीवान बाजार निवासी सुशील श्रीवास्तव की सांड के हमले से मौत
- 2 फरवरी 2015 को रेलवे स्टेशन पर सांड ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से किया घायल
- 11 फरवरी 2015 को निजामपुर के डॉ। मिर्जा बेग के घर की छत पर चढ़ी गाय
- मार्च 2015 में शिवपुर शहबाजगंज के राजेश सिंह को सांड ने किया घायल
25 जनवरी की घटना के बाद डेली आवारा जानवर पकड़े जा रहे हैं, जल्द ही बड़े स्तर से कार्रवाई शुरू की जाएगी।
- राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त