- 1991 में भी बना था 26वीं बटालियन पीएसी मेजबान

- जूडो, रेसलिंग और जिम्नास्टिक में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

- 8 पुलिस, 3 पीएसी और एक जीआरपी जोन की टीम लेगी हिस्सा

- 28 से 31 मई के बीच चलेगा कॉम्प्टीशन

<- क्99क् में भी बना था ख्म्वीं बटालियन पीएसी मेजबान

- जूडो, रेसलिंग और जिम्नास्टिक में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

- 8 पुलिस, फ् पीएसी और एक जीआरपी जोन की टीम लेगी हिस्सा

- ख्8 से फ्क् मई के बीच चलेगा कॉम्प्टीशन

GORAKHPUR :GORAKHPUR : लॉ एंड आर्डर को संभालने वाली खाकी वर्दी अब रेसलिंग, जूडो और जिम्नास्टिक में अपना दम दिखाएगी। गोरखपुर में ख्ब् साल बाद ख्8 मई से बिछिया स्थित ख्म्वीं बटालियन पीएसी कैंपस में ब्क्वीं यूपी पुलिस स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी पुलिस की सभी विंग पार्टिसिपेट करेगी। इस टूर्नामेंट के बाद यूपी स्टेट टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। जो आल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप के साथ सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करेगी। स्टेट टूर्नामेंट में पीएसी के तीन जोन (पूर्वी, पश्चिमी और मध्य), पुलिस के आठ जोन और जीआरपी की टीम पार्टिसिपेट करेगी। ख्8 से फ्क् मई के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी आएंगे तो नेशनल खिलाडि़यों की भरमार रहेगी।

ख्7 को वेट, ख्8 को कॉम्प्टीशन

टूर्नामेंट सह आयोजन सचिव और ख्म्वीं बटालियन पीएसी के सेनानायक कृपाशंकर सिंह ने मंडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि ख्म् मई को सभी खिलाड़ी गोरखपुर आ जाएंगे। ख्7 मई को सभी खिलाडि़यों का वजन होगा और ख्8 मई को कॉम्प्टीशन शुरू होगा। रेसलिंग के फ्री स्टाइल और जूडो में महिला खिलाड़ी भी पार्टिशिपेट करेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ ख्8 मई को सुबह आठ बजे डीआईजी रेंज डॉ। संजीव गुप्ता और समापन फ्क् मई को शाम पांच बजे आईजी जोन अमिताभ यश करेंगे। इस प्रतियोगिता में रेसलिंग में अनुज चौधरी, जगदीश काली रमन, भगत सिंह, जूडो में रामाश्रय यादव, जिम्नास्टिक में प्रभाष श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह, मनोहर सिंह और राबिन कनौजिया जैसे खिलाड़ी भी आएंगे, जिन्होंने कई मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में करीब फ्00 से अधिक खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे।