-राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया इंस्पेक्शन
-हॉस्पिटल में गंदगी देख बिफरी प्रेमा देवी
GORAKHPUR: कस्तूरबा गांधी का जन्म कब हुआ था? कहां हुआ था? इस सवाल ने नीतू श्रीवास्तव को जमीन से लेकर आसमां तक का सफर करा दिया। मगर उन्हें जवाब नहीं मिला। यह देख राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रेमा देवी ने काफी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि कुछ ही देर में उनका गुस्सा शांत हो गया, जब सेम क्वेश्चन का जवाब बच्चों से बिल्कुल सही दिया। नीतू श्रीवास्तव खोराबार स्थित कस्तूरबा कन्या विद्यालय में वार्डेन है। इससे पहले प्रेमा देवी ने जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
गंदगी देख बिफरी आयोग की सदस्य
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रेमा देवी ने संडे को जिला अस्पताल का इंस्पेक्शन किया। वे सीधे हॉस्पिटल के इंसेफेलाइटिस वार्ड और आईसीयू पहुंची। आईसीयू खाली था। उन्होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड में एडमिट मरीजों से बात की। उन्होंने पूछा सारी दवाएं हॉस्पिटल से मिल रही है। इस पर कई लोगों ने हामी भरी तो कुछ ने कहा कि मार्केट से भी दवा खरीदनी पड़ती है। यह सुन प्रेमा देवी ने नाराजगी व्यक्त की। वहां से वे महिला अस्पताल पहुंची। जहां एडमिट महिलाओं से पूछताछ किया। हॉस्पिटल में गंदगी देख वे बिफर पड़ी और अधिकारियों को सक्त निर्देश दिया। वहां से वे खोराबार स्थित कस्तूरबा कन्या विद्यालय गई। जहां उन्होंने बच्चों से जुड़ी हर चीजों का गंभीरता से जायजा लिया।