-स्टाम्प कम लगाने वाले दुकानों को होगा नोटिस जारी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

- नगर निगम के दुकानों के एग्रीमेंट में लगे स्टाम्प की हुई जांच

GORAKHPUR: नगर निगम की दुकानों के लिए तय लिमिट से कम स्टाम्प लगाने वालों पर शिकंजा कसा गया। शुक्रवार को स्टाम्प की हकीकत जानने के लिए स्टाम्प विभाग की टीम ने नगर निगम में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध 125 से अधिक फाइलों की लिस्ट तैयार की और उन्हें अपने साथ ले गए। जांच में अगर इसमें स्टाम्प चोरी पकड़ी जाती है, तो उन दुकानों के मालिकों को नोटिस देने के साथ ही विभाग मुकदमा भी दर्ज कराएगा। वहीं ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

दो साल बाद हुई है जांच

नगर निगम के अजय श्रीवास्तव की मानें तो किसी कंप्लेन पर एक या दो माह में स्टाम्प विभाग की टीम आती रहती है, लेकिन उस समय आने वाली टीम केवल कंप्लेन वाली ही फाइल की जांच करती थी। इस बार दो साल बाद यह जांच टीम आयी है, इसमें नगर निगम की जितनी भी दुकान के एग्रीमेंट किए गए हैं, वह उन सभी फाइलों की जांच की करेंगे। स्टाम्प विभाग के सहायक आयुक्त रामशंकर सिंह का कहना है कि टीम फाइलों की जांच कर रही है। इस दौरान जिस भी फाइल में कम स्टाम्प पाए जाएंगे, उनको नोटिस देने के साथ ही साथ स्टाम्प चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

जिस भी विभाग में स्टाम्प का इस्तेमाल होता है, वहां हम लोग जांच करने जाते हैं। उसी क्रम में हम नगर निगम आए हैं। एक से दो दिन में यहां की फाइलों की जांच करेंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रामअखिलेश यादव, उपायुक्त