- सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में फिर सामने आया एक्स्ट्रा सीट्स का फर्जीवाड़ा

- बीएससी में लिए एक्स्ट्रा सीट्स पर एडमिशन, महराजगंज का कॉलेज भी शामिल

GORAKHPUR : पुराना मामला निपटा नहीं कि नया पचड़ा सामने आ गया। बोतल वही पुरानी है, बस शराब बदल गई है। सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज और महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज मैनेजमेंट पर बीएससी में निर्धारित सीट से ज्यादा एडमिशन लेने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस में निर्धारित सीट से ज्यादा एडमिशन लेने का मामला पहले से ही चल रहा है। अब इस मामले के सामने आने के बाद बाद वीसी प्रो। अशोक कुमार ने दोनों कॉलेजेज से जवाब मांगा है।

क्या है मामला?

यूनिवर्सिटी की मानें तो सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज ने सेशन ख्0क्ब्-क्भ् के लिए बीएससी में निर्धारित सीट के अलावा करीब भ्00 अतिरिक्त एडमिशन लिए। कुछ ऐसा ही कारनामा महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज ने भी किया। जब यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन रिलेटेड डिटेल्स मांगी गई तो कॉलेजेज ने वो भी नहीं मुहैया कराई। दीक्षांत समारोह के चलते यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कोई कार्रवाई नहीं कर सका, लेकिन अब मामले में दोनों कॉलेजेज को नोटिस भेजकर जवाब तलब करने का फैसला किया है।

पुराना इतिहास है

सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस के एडमिशन में भी धांधली की बात सामने आई थी। इन स्टूडेंट्स के रिजल्ट डिक्लेरेशन को लेकर बात राजभवन तक पहुंची थी। वहां से यूनिवर्सिटी को एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग कर मामला सुलझाने का आदेश दिया गया। मीटिंग में स्टूडेंट फेवर में कोई डिसिजन नहीं लिया गया। कारण बताया गया कि ऐसे किसी भी डिसिजन से कॉलेज का हौसला बढ़ जाएगा। ये मामला अभी पेंडिंग है ही, कि दूसरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

दो कॉलेजेज में निर्धारित सीट से ज्यादा एडमिशन का मामला प्रकाश में आए हैं। मामले में दोनों कॉलेज के मैनेजमेंट से जवाब तलब किया जा रहा है, जिसके बाद इन पर लीगल कार्रवाई की जाएगी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

अभी हमारे पास यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं आया है। रहा सवाल एक्स्ट्रा सीट्स पर एडमिशन लेने का तो यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित सीट्स पर ही कॉलेज में एडमिशन लिए गए थे।

डॉ। जेके लाल, प्रिंसिपल, सेंट एंड्रयूज कॉलेज