- अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाही पाए जाने पर की कार्रवाई

- सहजनवां थाने में आधा दर्जन थानों के इंचार्ज से ली पेंडिंग केसेज की जानकारी

SAHJANWA: सहजनवां थाने में सोमवार को एसएसपी लव कुमार और एएसपी रोहित सिंह ने सहजनवां के चारों थानों की बैठक ली। इस दौरान पेंडिंग केसेज पर सभी प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। एसएसपी ने मौके पर ही तीन एसआई को संस्पेंड कर दिया। इनमें पिपरौली चौकी के प्रभारी अली अब्बास, पीपीगंज थाने के एसआई चन्द्रकांत पांडेय और कैंपियरगंज थाने के पूर्व एसआई कृपाराम त्रिपाठी शामिल हैं। एसएसपी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।

बैठक में सहजनवां, हरपुर, कैम्पियरगंज, पीपीगंज थानों के प्रभारी, एसआई और मुंशी मौजूद रहे। एसएसपी ने सहजनवां थानाक्षेत्र के पिपरौली चौकी में 100 केसेज पेंडिंग पाए जाने पर चौकी इंचार्ज अली अब्बास को सस्पेंड कर दिया। पीपीगंज थाने में भी पेंडिंग केसेज की संख्या अधिक होने पर नाराज एसएसपी ने एसआई चन्द्रकांत पाण्डेय को सस्पेंड कर दिया। कैम्पियरगंज थाने के पूर्व एसआई कृपाराम त्रिपाठी का स्थानांतरण हो जाने के तीन माह बाद भी केस डायरी थाने को हैंडओवर नहीं करने की जानकारी होने पर एसएसपी का गुस्सा देखने लायक था। उन्होंने कहा कि केस डायरी थाने की अमानत है और उसे हर हाल में थाने में ही होना चाहिए। एसएसपी ने उनको भी सस्पेंड कर दिया। वह तिवारीपुर थाने में आमद करने के बाद मेडिकल पर चल रहे हैं। एसएसपी ने कैम्पियरगंज एसओ को निर्देश दिया कि कृपाराम त्रिपाठी पर 409 की धारा में केस दर्ज करें।