- एसएसपी के तेवर हुए सख्त
- एक्शन से हांफने लगे मातहत
GORAKHPUR : वर्दी की आड़ में मनमानी नहीं चलेगी। पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने में कार्रवाई तय है। पुलिस कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने सख्त लहजे में चेताया है कि पुलिस कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। शुक्रवार को आठ कांस्टेबल और दरोगा पर एक्शन से हड़कंप मच गया है। इसके पहले भी कप्तान अपना सख्त तेवर दिखा चुके हैं।
गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई
पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए एसएसपी सख्त कदम उठा रहे हैं। इसका असर भी नजर आने लगा है। पुलिसवालों की परेशानी बढ़ने लगी है। खासकर, उनकी जो अवैध वसूली के लिए बदनाम हैं। उनके इशारे में थाना क्षेत्रों में जमकर वसूली होती है। थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार न करना, हर मामले में रुपए मांगने की शिकायत आम बात है। इस छवि को बदलने के लिए एसएसपी ने कदम उठाया है। ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई से सिपाही परेशान हो उठे हैं।
इस तरह एसएसपी ने लिया एक्शन
23 अक्टूबर : ड्यूटी से बिना सूचना गायब रहने पर प्रशांत कुमार, छोटेलाल ओर सुजीत चौधरी पर कार्रवाई, ड्यूटी करने से मना करने पर आरमोरर ओम प्रकाश, मनोज चौधरी, सतीश मिश्रा और शैलेंद्र सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड किया।
19 अक्टूबर 15 : पब्लिक के बीच छवि ठीक न होने, पासपोर्ट वेरीफिकेशन में रुपए मांगने के आरोप में एयरफोर्स चौकी पर तैनात कांस्टेबल दिवाकर सस्पेंड।
18 अक्टूबर 15: बेलीपार थाना पर तैनात दरोगा से विवाद करने के आरोप में कांस्टेबल प्रमोद कुमार पर कार्रवाई, कैंट एरिया में जुआ अड्डा पर जबरन छापा मारकर तीन लाख 90 हजार रुपए हड़पने में कांस्टेबल बृजेश सिंह और सत्य प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई।
25 सितंबर 15: बकरीद के दौरान बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने पर एसपी ट्रैफिक का कांस्टेबल ड्राइवर सस्पेंड।