- डाक टिकटों को लेकर आए दिन हो रहे विवाद

- लेबर ऑफिस के कर्मचारियों ने एसएसपी से की शिकायत

GORAKHPUR:

लेबर कैंप डाकघर से रजिस्ट्री न किए जाने के मामले में डाक विभाग के एसएसपी ने हेड पोस्टमास्टर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, लेबर ऑफिस के दो कर्मचारियों ने एसएसपी से इस बात की शिकायत की कि हेड पोस्टमास्टर रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। हेड पोस्टमास्टर का यह कहना है केवल 10 रजिस्ट्री ही हो सकता है। इसी बात की शिकायत पर एसएसपी भड़क गए और उन्होंने हेड पोस्टमास्टर की जमकर क्लास ली।

की गई थी नई व्यवस्था

बता दें, डाक विभाग की तरफ से बीते दिनों नई व्यवस्था लागू की गई है कि अब कोई रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट बिना स्टाम्प के ही रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट किए जाएं। लेकिन जो पहले से बंच में लाखों रुपए के रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के टिकट खरीद रखे हैं, वे लगाकर ला सकते हैं, लेकिन सिटी के उप डाकघरों में तैनात हेड पोस्टमास्टर इस नए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। फ्राइडे की दोपहर लेबर ऑफिस में तैनात कर्मचारी राम निवास ने एसएसपी देवव्रत त्रिपाठी को शिकायत कर यह कहा कि लेबर कैंप के डाकखाने में तैनात हेड पोस्ट मास्टर ने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। जबकि उनके पास 50 हजार के डाक टिकट ऑलरेडी खरीद रखे हैं। इसी बात की शिकायत पर एसएसपी भड़क गए और इस मामले में उन्होंने तुरंत फोन कर हेड पोस्टमास्टर को फटकार लगाते हुए रजिस्ट्री करने का निर्देश दिया। डाक विभाग के एसएसपी ने बताया कि जो संस्था पहले से बंच में डाक टिकटों की खरीद चुकी हैं। उनके लिए राहत दी गई कि वह अपने विभाग की मुहर लगाकर रजिस्ट्री या फिर स्पीड पोस्ट की टिकट लगाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं, लेकिन इसके अलावा होने वाले रजिस्ट्री या फिर स्पीड पोस्ट में कोई टिकट चस्पा नहीं किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने दर्ज कराई थी कंप्लेन

बीते दिनों डीडीयूजीयू प्रशासन ने भी डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में शिकायत की थी कि उन्होंने पांच लाख के डाक टिकटों की खरीदारी कर चुके हैं, लेकिन डाक विभाग के कर्मचारी रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट नहीं कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एसएसपी ने वीसी से मुलाकात कर इस मामले को शॉर्ट आउट कर दिया।