- किन्नरों को क्लीनचिट देने में फंसे एसओ
- शक के दायरे में हैं, जारी रहेगी जांच पड़ताल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: चिलुआताल एरिया के मुडि़ला में पड़ी डकैती पुलिस की गले की फांस बनेगी। डकैतों के साथ किन्नर के शामिल होने की बात पर जमकर हंगामा हुआ। किन्नर समुदाय के लोगों ने चिलुआताल थाना घेरकर प्रदर्शन किया। किन्नरों ने कहा कि पुलिस के गलत बयान से उनके पेशे पर असर पड़ रहा है। एसएसपी ने कहा है कि मामले में किन्नर का नाम सामने आया है। शक के दायरे में जो भी आएगा। उसकी जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।
एसओ ने दिया क्लीन चिट, एसएसपी ने लगाई फटकार
डकैती में किन्नर का नाम आने से किन्नर समाज के लोग आक्रोशित हो गए। थर्सडे मार्निग करीब सौ की तादाद में किन्नरों ने चिलुआताल थाना घेर लिया। किन्नरों के प्रदर्शन करने से थाने पर अफरातफरी मच गई। डकैती में किन्नर के शामिल न होने का बयान लिखित रूप से एसओ ने दे दिया। इस बयान के जारी होने की सूचना एसएसपी को मिली। एसएसपी ने एसओ की इस हरकत के लिए जमकर फटकार लगाई। एसएसपी ने कहा कि यदि डकैती में किसी किन्नर का नाम आया है तो उसकी जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।
ट्यूज्डे नाइट बदमाशों ने धावा बोलकर डाली डकैती
चिलुआताल एरिया के मुडि़ला में रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी इंद्रावती का घर है। ट्यूज्डे नाइट डकैतों ने धावा बोल दिया। 16 लाख के गहने और दो लाख नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए। रात में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच आए बदमाशों ने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ दिया। फैमिली मेंबर्स को घायल करके बदमाशों ने वारदात की। करीब छह की तादाद में आए बदमाशों में एक किन्नर के शामिल होने की बात सामने आई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
डकैती में किन्नर के शामिल होने की बात सामने आई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किन्नरों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया था। घटना में शक के दायरे में आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। चाहे वे किन्नर हो या फिर कोई अन्य व्यक्ति। इस मामले में भी जांच पड़ताल की जाएगी।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी