- इधर पुलिस कर रही पूछताछ, उधर कर रहे वारदात
- 24 घंटे के भीतर दो जगहों पर बदमाशों ने छकाया
GORAKHPUR : जिले में बदमाशों पर शिकंजा कसने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। एक ओर बदमाशों को जेल भेजकर पुलिस राहत की सांस लेती है। दूसरी तरफ बदमाश कोई न कोई वारदात करके सुकून छीन लेते हैं। बीते 24 घंटे के भीतर बदमाशों ने पुलिस को दोहरी चुनौती दी। एक जगह हाइवे पर राहगीरों को लूटा तो दूसरी जगह लूटपाट की कोशिश की। एसएसपी गैंग और बदमाशों की जानकारी ने कप्तान को भी चौंकाया।
आठ घंटे में दो वारदात
सोमवार की रात फोरलेन पर बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी और उसके भाई को लूट लिया। छितौना निवासी अमित कुमार रेलवे में कर्मचारी है। दो माह पहले उसको रेलवे में नौकरी मिली है। सहजनवां कसबे में अमित का मकान है। सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने भाई के साथ घर लौट रहा था। लहसड़ी में बदमाशों ने ओवरटेक करके दोनों को रोक लिया। तमंचे के बल पर 66 सौ नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना के करीब आठ घंटे के बाद गगहा में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को लूटने का प्रयास किया। दोनों वारदातों ने हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खोल दी।
कुछ को जेल, कुछ से पूछताछ
जिले में माइक्रोफायनेंस कर्मचारियों से लूटपाट, फोरलेन पर राहगीरों को लूटने के आरोप में पुलिस आधा दर्जन बदमाशों को जेल भेज चुकी है। कैंट एरिया के बेतियाहाता में दाल व्यापारी के साथ हुई लूटपाट के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रविवार को गगहा एरिया में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस उनसे पूछताछ का दावा करती रही। उधर मंगलवार की सुबह थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर घटना हुई। दाल व्यापारी से लूटपाट का खुलासा करने के लिए पुलिस दो दिनों से दो युवकों को टहला रही है। अलहदादपुर में चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया युवक भी पुलिस हिरासत में है। बावजूद इसके अपराध होने पर सवाल खड़ा हो गया कि आखिर कितने गैंग और कितने बदमाश है जिन पर शिकंजा कसना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।
बदमाशों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास होगा। बदमाशों को अपराध करने के पहले सोचना पड़ेगा। इसलिए बदमाश, अपराध करना छोड़ दें तो बेहतर होगा।
आरपी सिंह यादव, एसएसपी