- हेड मुहर्रिर, पैरोकार को एसएसपी की हिदायत

- पुलिस लाइन में मीटिंग बुलाकर जारी किए निर्देश

GORAKHPUR:

थानों के हेड मुहर्रिर और पैरोकों के साथ रविवार को एसएसपी रामलाल वर्मा ने मीटिंग की। जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसएसपी ने कहा कि फरियादियों के साथ थानों पर कोई दु‌र्व्यवहार न किया जाए। फरियादियों की बात सुनकर सम्मानपूर्वक यथासंभव समस्याओं का निराकरण कराया जाए। तहरीर के अनुसार ही मुकदमे दर्ज किए जाएं। तहरीर बदलने का कतई दबाव किसी पर न बनाया जाए। एसएसपी ने कहा कि उनके निर्देशों पर ठीक से अमल किया जाए। किसी तरह की शिकायत सामने आने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

संतरी ड्यूटी नहीं करेंगे होमगार्ड

एसएसपी ने कहा कि थानों पर तैनात होमगार्ड्स की ड्यूटी संतरी ड्यूटी पर न लगाई जाए। उनकी जगह कांस्टेबल को पहरा- निगरानी की जिम्मेदारी दी जाए। जनता के किसी व्यक्ति के थाने पर आने पर संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही पूर्ण शालीनता से व्यवहार करें। पासपोर्ट और चरित्र वेरीफिकेशन में आवेदकों से रुपए मांगने को भी एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। बैठक में एसएसपी ने कहा कि जांच समय से पूरी करके रिपोर्ट भेजी जाए। इसमें किसी व्यक्ति से कोई अपेक्षा न रखी जाए।

माल निस्तारण में मिली लापरवाही

थानों पर रखे गए माल मुकदमाती के निस्तारण में भारी लापरवाही सामने आई। समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि पर्चा फैसला लेकर पुराने सभी माल का डिस्पोजल करा दिया जाए। थानों पर एनबीडब्ल्यू के पेडिंग पड़े मामलों में सम्मन तामिला कराने का निर्देश एसएसपी ने दिया।

इन बातों पर भी करेंगे अमल

- पुलिस कस्टडी में किसी व्यक्ति की मौत नहीं होना चाहिए। किसी की मौत पर संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे।

- गिरफ्तार अपराधियों को हवालात में रखा जाए। लाकअप में डालने के पहले उनकी पूरी तरह से तलाशी कराई जाए। किसी अपराधी को दफ्तर में नहीं बैठाया जाएगा।

- थाने के सभी अभिलेखों में निर्धारित समय से इंट्री की जाए। एनसीआर, हत्या, बलवा, अपराधवार रजिस्टर में सूचनाएं दर्ज करने में कोई लापरवाही न की जाए।

- पेडिंग पड़ी चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट को न्यायालय में समय से भेजा जाए।