- क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए निर्देश
- हर छोटी शिकायत पर दिखाएं गंभीरता
GORAKHPUR: जिले में क्राइम कंट्रोल के साथ एसओ अपने थाने की साफ-सफाई पर ध्यान देंगे। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को जिले के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने यह निर्देश जारी किए। एसएसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और मुकदमों की गवाही में कोताही भी भारी पड़ेगी।
पीस कमेटी की मीटिंग पर दिया जोर
एसएसपी ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग सभी थानों पर कराई जाए। त्योहारों को देखते हुए सभी लोग सतर्कता बरतें। हर छोटी सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए उसकी पड़ताल करें। दुर्गा पांडाल और मोहर्रम में किसी हाल पर डीजे न बजने पाए। यदि कोई बवाल करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाए। अपराध, कार्य-व्यवहार की समीक्षा के दौरान एसएसपी ने कच्छा बनियान गिरोह और घुमंतू जातियों से सतर्क रहने को कहा। इसके अलावा हाइवे पेट्रोलिंग में एसओ की जगह सेकेंड अफसर को भेजने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने आदत सुधारने की चेतावनी दी।