-गोला थाना पर अचानक पहुंचे एसएसपी
-दुर्व्यवस्था पर कर्मचारियों को सुननी पड़ी डांट
GORAKHPUR: थानों पर दुर्व्यवस्था का आलम है। वेंस्डे को गोला थाना पर पहुंचे एसएसपी, असलियत देखकर दंग रह गए। उन्होंने व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि यदि कोई लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई तय है।
खराब दशा में था आगंतुक रजिस्टर
थानों पर फरियाद नहीं सुनी जाती है। इसकी शिकायत अक्सर अफसरों को मिलती है। इसलिए गवर्नमेंट की तरफ से इंतजाम किया गया है कि आगंतुक रजिस्टर रखा जाए। उसमें थाने पर हर जाने वाले की इंट्री की जाए। गवर्नमेंट के निर्देश पर रजिस्टर तो बन गए लेकिन इनके देखभाल पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी के निरीक्षण में आगंतुक रजिस्टर की हालत खराब नजर आई। थाने पर साफ-सफाई का इंतजाम न होने से एसएसपी ने आपत्ति जताई।
सिटीजन चार्टर लगाने का दिया निर्देश
पब्लिक की सुविधा के लिए सिटीजन चार्टर लागू किया गया है। इसका पालन कराने के लिए अफसर लगातार निर्देश दे रहे हैं। अफसरों के निर्देश को धता बताते हुए तमाम जगहों पर सिटीजन चार्टर को फालो नहीं किया जा रहा है। एसएसपी ने थाने पर सिटीजन चार्टर लगाने को कहा। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों को वेलमेंटन रहने, थानों के रिकार्ड दुरुस्त करने पर जोर दिया।
सभी थानों पर सिटीजन चार्टर लगाने को कहा गया है। इसके अलावा कई अन्य कमियां पाई गईं जिनको दूर करने का निर्देश दिया गया।
प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी