- 24 घंटे के भीतर नये कप्तान का तबादला
- सबसे कम कार्यकाल के एसएसपी बने आरपी यादव
GORAKHPUR: जिले के कप्तान ने मंगलवार की सुबह कार्यभार शुरू किया। मातहतों में जोश भरा। लेकिन शाम तक जिले में न टिक सके। 24 घंटे के भीतर शासन ने उनका तबादला कर दिया। उनकी जगह आईपीएस लव कुमार को गोरखपुर का नया कप्तान बनाया गया। इसके पहले बतौर वह एसपी कुशीनगर रह चुके हैं। कप्तान व्यवस्था की बहाली के बाद राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव सबसे कम कार्यकाल वाले एसएसपी रहे। हालांकि कार्यभार शुरू करने पर उन्होंने बदमाशों को कड़े लहजे में चेतावनी दी।
अच्छा होगा कि थाने पर सुने फरियाद
मंगलवार की सुबह राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव पुलिस आफिस पहुंचे। उन्होंने कार्यभार शुरू किया। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में सिर्फ एक कप्तान रहेंगे। प्रदेश पुलिस सेवा से वर्ष 2003 में आईपीएस बने राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव गोंडा में बतौर एसपी दो बार काम चुके हैं। गोंडा के पहले बहराइच, मिर्जापुर और शाहजहांपुर में तैनात रहे। एसएसपी ने कहा कि थानों पर फरियाद नहीं सुनी जाती है। इस वजह से अफसरों तक पहुंचते- पहुंचते छोटे से छोटे मामले भी बड़े हो जाते हैं। छेड़छाड़ की घटना गैंग रेप का रुप ले लेती है। इसलिए अच्छा होगा कि थाने पर फरियाद सुनी जाए। इससे अफसरों की दर फरियादियों की भीड़ नहीं जुटेगी। निचले स्तर पर कार्रवाई होने पर लोगों को आसानी
फिर गोरखपुर लौटे दिलीप कुमार
शासन ने जीआरपी एसपी हरिश्चंदर का तबादला कर दिया। उनको आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया। उनकी जगह दिलीप कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। वह तीसरी बार गोरखपुर में आ रहे हैं। इसके पहले वह एसपी सिटी और बतौर एसएसपी जिले में काम कर चुके हैं। इस बार उनको जीआरपी में तैनाती मिली है। उधर नये कप्तान लव कुमार के संबंध में आदेश आने पर विभाग ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी। वह कुशीनगर जिले में लंबे समय तक एसपी रहे। बुधवार की शाम तक लव कुमार के गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।