गोरखपुर (ब्यूरो)।साथ ही 24 अक्टूबर को मारपीट मामले में युवक की मृत्यु में भी थानेदार ने लापरवाही बरती। वहीं, पुलिस बूथ के शिलापट पर हिस्ट्रीशीटर का नाम लिखवाने के मामले में गगहा के गजपुर चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह को निलंबित किया गया। रुद्र प्रताप पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। मोहद्दीपुर चौकी पर रहते हुए भी एक मामले में इन्हें निलंबित किया गया था।

शिलापट्ट पर लिखा था हिस्ट्रीशीटर का नाम

बता दें, 23 अक्टूबर को गगहा थाना क्षेत्र के कराहकोल में एसपी दक्षिणी ने पुलिस बूथ का उद्घाटन किया था। इसके शिलापट पर सौजन्य से में हिस्ट्रीशीटर ललकू यादव का नाम लिखा था। चर्चा में आने के बाद उच्चाधिकारियों ने पूछताछ की और जांच बैठाई। इसके बाद गगहा थानेदार ने आनन-फानन में ललकू को थाने पर बुलाया और आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। उधर, जांच में गजपुर चौकी प्रभारी की भी संलिप्तता मिली।

कई बार सामने आई लापरवाही

24 अक्टूबर को बड़हलगंज के एक गांव में मुकदमे के सुलह करने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने मारपीट कर गौतम को घायल कर दिया था। उपचार के लिए लखनऊ जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। गौतम के परिजनों ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। स्थानीय लखनऊ की पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा। गुरुवार को दोपहर में पोस्टमार्टम हाउस पर भी परिजनों ने हंगामा किया। एसडीएम और एसपी साउथ के आश्वासन पर वह शांत हुए। इस मामले में भी बड़हलगंज थानेदार की लापरवाही मिली। इसके अलावा बीते दिनों हुई अन्य घटनाओं में भी उनकी लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।