- तीन थानों पर पहुंचे एसएसपी
- कम्यूनिटी पुलिसिंग पर दिया जोर
<- तीन थानों पर पहुंचे एसएसपी
- कम्यूनिटी पुलिसिंग पर दिया जोर
GORAKHPUR:GORAKHPUR: जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर अभियान जारी है। मंगलवार को शाहपुर और गुलरिहा थानों में एस सेवेन और एस-क्0 का गठन किया गया। एसएसपी अनंत देव ने कहा कि छोटे-मोटे बहुत से मामले सामने आते हैं। लोग एप्लीकेशन लेकर थानों और चौकियों पर जाते हैं। कई बार ऐसे मामलों में बेवजह लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में गांव- मोहल्लों में लोग बैठकर आपस में मामलों का निस्तारण कर सकें तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसलिए कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एसपी सिटी पीसी मीणा, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
पुलिस ने हटवाए अतिक्रमण
पैदल गश्त अभियान में पुलिस ने जमकर कार्रवाई की। गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेकर मंदिर तक अतिक्रमण की शिकायत एसएसपी से हुई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। मंगलवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया। वाहनों की जांच करते हुए पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूला। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रोजाना के अभियान से लोग अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। शहर के अन्य हिस्सों में पुलिस की पैदल गश्त निकली।
सायरन बजा, भागे बसफोड़
अग्रसेन तिराहा से लेकर विजय चौक तक पुलिस ने कार्रवाई की थी। अयोध्यादास गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने बसफोड़ों का कब्जा हटवा दिया था। लेकिन मंगलवार को दोबारा बसफोड़ अपना तामझाम लेकर पहुंच गए। बांस के सामान बनाने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर करीब दो बजे कोतवाली पुलिस की जीप गुजरी। ड्राइवर के सायरन बजाने पर बसफोड़ों में भगदड़ मच गई। महिलाएं और पुरुष बांस का सामान लेकर भागने लगे। कुछ महिलाएं पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में घुस गई।
अतिक्रमण हटाने की मुख्य जिम्मेदारी नगर निगम की है। लेकिन विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। क्भ् दिनों के पैदल गश्त में रोजाना कार्रवाई होगी।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी