- एसएसपी, सीडीओ के साथ पहुंची फोर्स
- दो घंटे तक लगातार चला आपरेशन मोबाइल सर्च
GORAKHPUR: जेल में मोबाइल की घंटियां बज रही हैं। इसका पुख्ता सबूत मिलने के बाद अफसरों ने दोबारा सर्च आपरेशन चलाया। सैटर्डे को अफसरों ने जेल की सघन तलाशी ली। जांच में दोबारा अफसरों ने मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किया। जेल के भीतर ताबड़तोड़ कार्रवाई से बंदियों में हड़कंप मच गया है।
रस्सी, कांच के टुकड़े भी हुए बरामद
सैटर्डे दोपहर करीब सवा दो बजे एसएसपी आरके भारद्वाज, सीडीओ कुमार प्रशांत सहित भारी पुलिस फोर्स जेल में पहुंची। महिला बैरक की जांच करने के लिए एसआई पुष्पा सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं। अचानक जांच होने से जेल के भीतर हड़कंप मच गया। जांच के दौरान कैंपस में फेंके कांच के टुकड़े, गुटखा, रस्सी, एक मोबाइल और सिमकार्ड बरामद हुआ।
लंबरदारों से पूछताछ पर निकला सामान
एक दिसंबर को जेल में अचानक छापेमारी की गई थी। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित चीजें बरामद हुई। इस मामले की जांच डीआईजी जेल आरपी सिंह भी कर रहे हैं। इस बीच जेल में मोबाइल बजने की सूचना किसी ने एसएसपी को दी। जांच के दौरान अफसरों ने नंबरदारों से भी बात की। गोरखपुर मंडलीय कारागार में ब्भ् नंबरदार हैं। पूछताछ में लंबरदारों से भी कई अहम जानकारियां सामने आई। एक लंबरदार ने मोबाइल छिपा लिया था।
जांच के दौरान मोबाइल और सिमकार्ड बरामद हुआ। एक बंदी ने लंबरदार को मोबाइल दिया था। इस मामले में जेल प्रशासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी