- पुलिस ने हटाया अतिक्रमण और बना दिया अस्थायी डिवाइडर

GORAKHPUR:

सोमवार को रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन पर कैंट पुलिस की हनक दिखी। अतिक्रमण हटाने नगर निगम की टीम के साथ पहुंची पुलिस को देखते ही पूरा रास्ता साफ हो गया और पुलिस ने बीच रास्ते पर बैरियर लगाकर अस्थायी डिवाइडर का निर्माण करा दिया।

जाम के झाम में फंस गए एसएसपी

रविवार को पुलिस की सक्रियता की जांच करने निकले एसएसपी लव कुमार को भी बस स्टेशन पर जाम का सामना करना पड़ गया। उसके बाद एसएसपी ने यहां अतिक्रमण हटाने और नए रूट निर्धारित करने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चौराहे से आने वाली बस अब सीधे महाराणा प्रताप मूर्ति के पास जाएगी और वहां से मुड़कर पीछे बस स्टेशन पर आकर डिपो में अंदर चली जाएगी। वहीं देवरिया और कुशीनगर की तरफ से आने वाली बस पांडेय पेट्रोल पंप के पास से मुड़कर रेलवे भर्ती बोर्ड होते हुए डिपो जाएगी। इससे डिपो के पास एक तरफ से अंदर जाने और दूसरी तरफ से निकलने का रास्ता बन जाएगा, इससे डिपो के सामने 50 प्रतिशत लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।

डिवाइडर बनाने के लिए हटा अतिक्रमण

रेलवे स्टेशन और रेलवे बस स्टेशन के पास पिछले कुछ दिन से सबसे अधिक अतिक्रमण की कंप्लेन मिल रही थी। वहीं नगर निगम रेलवे स्टेशन रोड पर डिवाइडर बनाने की योजना भी बना ली थी। कैंट थाना के सीओ कमल किशोर ने बताया कि नगर निगम के डिवाइडर बनाने में यहां अतिक्रमण बाधक बन रहा था, इसलिए अतिक्रमण हटाकर अस्थायी डिवाइडर बनाया गया है। नगर निगम यहां डिवाइडर बनाते ही जाम से कुछ निजात मिल जाएगी।