गोरखपुर (ब्यूरो)। ट्रांसमिशन सबस्टेशन के एसएसओ अमूल कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह शुक्रवार शाम 4 बजे से ड्यूटी पर थे। देर शाम 6.30 पर रीडिंग लेकर परिचालन का काम कर रहा थे। उसी समय जेई का भाई आया और गार्ड व एक सहायक को दूसरी तरफ भेज दिया। इसके बाद दो लोग स्कूटी से आए। सभी लोगों ने मिलकर अचानक हमला बोल दिया। हमे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद जेई ने स्वीच बोर्ड की तरफ के कुएं में मारकर फेंक देने को कहा। हमलावारों ने हमे उठाकर स्वीच यार्ड के पास के कुएं में फेंक दिया। उसी दौरान हमलावरों का एक साथ ही भी कुएं में गिर गया। कुएं में एक पाइप है। उसी पाइप के सहारे किसी तरह से निकले, जिस समय हमारे ऊपर हमला हुआ। उस दौरान अपनी पत्नी से घर पर बात कर रहा था। उसे मारने पीटने की जानकारी मिली तो पत्नी ने 112 नंबर पर कॉल किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी पर पीआरवी व थाने की पुलिस पहुंच गई। उसने अपने संगठन के लोगों को सूचना दी। सूचना के बाद से संगठन के लोग पहुंच गए। हमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। वहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसएसओ की तहरीर पर पुलिस ने देर रात जेई सुजीत कुमार, उनके भाई कुणाल उर्फ कुंदन व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 629/22 के तहत धारा 353, 323, 506, 427 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जयंत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा थाना