- राणा के कोचिंग सेंटर से जुड़े तार
- सर्वेश ने राणा को मुहैया कराए थे उत्तर
GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के जनता इंटर कॉलेज में पकड़े गए कैंडिडेट्स की लुटिया डूब गई। एसएससी में सेलेक्ट होने के लिए राणा के कोचिंग सेंटर में सेटिंग की। दो से तीन लाख रुपए में राणा ने स्टूडेंट्स को बुकलेट सीरीज के उत्तर उपलब्ध कराए। राणा को सर्वेश नाम के व्यक्ति ने उत्तर मुहैया कराए थे। गोरखपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। गड़बड़झाले के तार बागपत जिले से सीधे जुड़ रहे हैं।
संडे को पकड़े गए थे तीन, भाग गया था चौथा साथी
शाहपुर एरिया के चरगांवा स्थित जनता इंटर कालेज में संडे को हड़कंप मच गया। एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल एग्जाम शुरू हुआ तो टीचर्स को शक हुआ। रूम नंबर दो, तीन, चार और सात में बैठे कैंडिडेट्स बुकलेट सीरीज पर स्पेशल कोड लिख रहे थे। तीन नंबर रूम में बैठे हरियाणा के गुन्नौर जिले के तेवरी निवासी मुरारी के पास पहुंचे। उसके बुकलेट के बीच छिपाई गई पर्ची मिली। रूम नंबर चार में मौजूद सचिन, सात में बैठे अभ्यर्थी विवेक और दो नंबर कमरे में बैठे अंकुर को पकड़ लिया। उनके पास से नकल करने का सामान बरामद हुआ, लेकिन प्रिंसिपल को चकमा देकर मुरारी भाग निकला। तीनों को अरेस्ट करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
उत्तर खरीद कर लाए, डूब गई लुटिया
पकड़े गए कैंडिडेट्स ने पुलिस को बताया कि वे लोग उत्तर खरीदकर लाए थे, लेकिन पकड़े जाने से उनकी लुटिया डूब गई। पुलिस ने आरोपी कैंडिडेट्स के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। हालांकि इसके पहले उनसे काफी पूछताछ की गई। अफसरों का कहना है कि पुलिस की टीम बागपत जाएगी, ताकि मामले में आगे की पड़ताल की जा सके। पकड़े गए युवकों ने फर्जीवाड़ा किया है। कैंडिडेट्स ने बताया है कि कोचिंग से उन्हें क्ब् नवंबर को ही उत्तर मिल गया था। इसलिए उनके खिलाफ सिर्फ इन्हीं धाराओं में केस दर्ज किया।
आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
रमाकर यादव, एसओ शाहपुर