- चरगावां के जनता इंटर कालेज में पकड़े गए अभ्यर्थी

- एसएससी के एग्जाम में कोड बनाकर साथ लाए थे उत्तर

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के जनता इंटर कालेज में एसएससी के एग्जाम में बड़े खेल का खुलासा हुआ। पहली पाली की परीक्षा में बुकलेट सीरीज के कोड के उत्तर लेकर आए चार कैंडिडेट्स पकड़े गए, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद प्रिंसिपल को दांत काटकर चौथा युवक फरार हो गया। तीन अन्य को हिरासत में लेकर शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके पास से शर्ट की आस्तीन पर लिखे उत्तर कोड, पर्ची पर लिखे कोड सहित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। कैंडिडेट्स के पकड़े जाने की सूचना पर थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जांच के दौरान अलग-अलग कमरों में पकड़े गए कैंडिडेट्स

सिटी में ख्म् सेंटर्स पर एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल का आयोजन संडे को हुआ। चरगांवा स्थित जनता इंटर कालेज में ख्88 कैंडिडेट्स का सेंटर था। एग्जाम देने के लिए हरियाणा और बागपत जिले के म्0 कैंडिडेट्स पहुंचे। इनको अलग-अलग कमरों में बैठाया गया। परीक्षा शुरू होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, इंस्पेक्शन आफिसर अरविंद मिश्रा, टीचर सदानंद चौबे जांच के लिए कमरों में पहुंचे। इस दौरान रूम नंबर दो, तीन, चार और सात में बैठे कैंडिडेट्स की गतिविधियों पर शक हुआ। तीन नंबर रूम में बैठे हरियाणा के गुन्नौर जिले के तेवरी निवासी मुरारी के पास जांच टीम पहुंची। उसके पास से बुकलेट के बीच छिपाई हुई एक पर्ची मिली। पर्ची पर बुकलेट सीरीज के अनुसार प्रश्नों के उत्तर का कोड लिखा हुआ था। शक पुख्ता होने पर टीचर्स ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जांच अधिकारी नें रूम नंबर चार में मौजूद सचिन की जांच की। सात में एक अन्य अभ्यर्थी विवेक और दो नंबर कमरे में बैठे अंकुर को पकड़ लिया। उनके पास से नकल करने का सामान बरामद हुआ।

प्रिंसिपल को दांत काटकर भाग गया मुरारी, थाने पहुंचे तीन साथी

शक होने पर अधिकारियों ने मुरारी से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान वह प्रिंसिपल के हाथ में दांत से काटकर फरार हो गया। लेकिन उसके तीन अन्य साथियों बागपत जिले के बड़ौत स्थित लोयत के सचिन, बड़ौली के विवेक, लोहारी के अंकुर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की पूछताछ में गड़बड़झाला सामने आया। टीचर्स ने बताया कि अंकुर दूसरे छात्र दिनेश की जगह परीक्षा दे रहा था जबकि विवेक ने अपनी शर्ट की आस्तीन में कोड लिखे थे। मुरारी कागज पर कोड लिखकर लाया। पकड़े जाने पर सचिन अपना कागज खा गया। तीनों के पकड़े जाने की सूचना पर सिटी में रहने वाले उनके परिचित थाने पहुंच गए। लोगों ने युवकों को बेकसूर बताते हुए छुड़ाने की कोशिश की।

आयोग से आया था निर्देश, तय थी कैंडिडेट्स की जांच

पेपर लीक होने, उसके उत्तर कोड जारी होने की सूचना आयोग को मिल गई थी। एसएससी की तरफ से जांच का निर्देश जारी किया गया था। चरगांवा इंटर कालेज के प्रिंसिपल जय प्रकाश राय ने बताया कि हरियाणा और बागपत जिले का सेंटर गोरखपुर में नहीं होना चाहिए। लेकिन उनको यहां एक साथ भेजे जाने से शक पुख्ता हो गया। इसके आधार पर गहन जांच पड़ताल की जा रही थी। आयोग के निर्देश पर वीडियो रिकार्डिग कराई गई। सेंटर्स पर जैमर लगाए गए। जांच के दौरान सदानंद को शक हुआ। बुकलेट पर वे सिर्फ एक तरह का कोड लिख रहे थे। इसके आधार पर उनको पकड़ लिया। इसके पहले भी एग्जाम में सख्ती बरती गई।

जांच के दौरान कैंडिडेट्स को रंगे हाथ पकड़े गए। उनके पास से नकल सामग्री बरामद हुई है। तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चौथा युवक दांत काटकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जय प्रकाश राय, प्रिंसिपल, जनता इंटर कालेज, चरगांवा

चेकिंग के दौरान मैंने देखा कि कुछ कैंडिडेट्स क्वेश्चन बुकलेट पर आप्शन के आगे स्पेशल कोड लिख रहे हैं। इससे शक हो गया कि उनके पास बुकलेट सीरीज का उत्तर कोड मौजूद है। यह पहले से लीक हुआ होगा, क्योंकि सभी कैंडिडेट्स के पास अलग-अलग सीरीज के उत्तर कोड मिले हैं।

सदानंद चौबे, टीचर

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। वे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करके एग्जाम दे रहे थे। उनके खिलाफ परीक्षा में अनुचित साधन का इस्तेमाल करने की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

रमाकर यादव, एसओ, शाहपुर