- 3 लाख रुपए लेकर किसी और ने दी थी लिखित परीक्षा
SARAHRI: एसएसबी में दौड़ और लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल जांच में कई अभ्यर्थियों की कलई खुल रही है। मंगलवार को एक मेडिकल टेस्ट में एक और अभ्यर्थी पकड़ा गया जिसकी लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी। अभ्यर्थी ने स्वीकार किया कि उसकी परीक्षा 3 लाख रुपए लेकर एक लड़के ने दी थी। उसने उससे वादा किया था कि वह केवल दौड़ निकाल लें तो नियुक्ति पत्र दिलाने तक की जिम्मेदारी वह ले रहा है। दौड़ और लिखित परीक्षा में लिए गए अंगूठे के निशान से जब अभ्यर्थी के अंगूठे का मिलान किया गया तो नहीं मिला। इसी के बाद मामला उजागर हो गया। एसएसबी कमांडर ने अभ्यर्थी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए उसे चिलुआताल पुलिस को सौंप दिया।
लखनऊ में दी थी परीक्षा
एसएसबी में सिपाही भर्ती के मेडिकल के दौरान मंजेश पुत्र वीरबल निवासी सुहवल थाना श्यामदेउरवा महराजगंज के अंगूठे का निशान पहले दी लिखित परीक्षा में लिए गए निशान से मेल नहीं खाया तो जांच टीम का माथा ठनका। जुलाई 2015 में उसने दौड़ पास की थी। उसके बाद दिसंबर 2015 में लिखित परीक्षा लखनऊ में हुई थी। जांच में पता चला की उक्त दोनों परीक्षाओं में उसके अंगूठे का निशान, फोटो व मोबाइल नंबर अलग थे। सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि उसकी लिखित परिक्षा किसी और ने दी है जिसने उससे 3 लाख रुपए लिए थे। एसएसबी ने अभ्यर्थी को चिलुआताल थाना को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बीते 14 मई से मेडिकल जांच चल रही है और इस दौरान अब तक 10 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं।
अभ्यर्थी ने पैसे देकर किसी और से लिखित परीक्षा दिलाई थी। वह उस व्यक्ति का नाम नहीं बता रहा। थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अभ्यर्थी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
- पी। बेहेरा, एसएसबी कमांडर